चंडीगढ़, पीटीआई: अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के सिलसिले में रविवार को एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल के सात साथियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

अमृतपाल को पकड़ने के लिए शिकार जारी

हालांकि अमृतपाल को पकड़ने के लिए शिकार जारी है, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था। पुलिस ने 23 फरवरी को अजनाला कांड में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। रविवार को अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास स्वयंभू सिख उपदेशक के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।

12 बोर की बंदूकें और कुछ कारतूस जब्त किए गए

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि छह 12 बोर की बंदूकें और कुछ कारतूस जब्त किए गए हैं, जो अवैध हैं। शनिवार की रात सात आरोपियों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए एसएसपी ने कहा कि हमने कल रात आर्म्स एक्ट के तहत एक नई प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है।

Edited By: Himani Sharma