Move to Jagran APP

संघ के आशीर्वाद से बने श्वेत मलिक पंजाब भाजपा के मालिक

संघ से नजदीकी के कारण श्वेत मलिक को पंजाब भाजपा की कमान मिली। वह केंद्र सरकार की आधा दर्जन पार्लियामेंट्री कमेटियों के सदस्य हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 01 Apr 2018 09:19 AM (IST)Updated: Tue, 03 Apr 2018 04:43 PM (IST)
संघ के आशीर्वाद से बने श्वेत मलिक पंजाब भाजपा के मालिक
संघ के आशीर्वाद से बने श्वेत मलिक पंजाब भाजपा के मालिक

अमृतसर [विपिन कुमार राणा]। राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक को आरएसएस का आशीर्वाद खूब रास आ रहा है। 2012 में निगम का चुनाव हारने के बावजूद संघ के आशीर्वाद से वह 11 मार्च 2016 को राज्यसभा के सदस्य बने। राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनकी पिछले दो साल की परफॉर्मेंस ने उनके भाजपा प्रदेश प्रधान बनने का मार्ग प्रशस्त किया। मलिक केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के भी करीबियों में से एक हैं।

loksabha election banner

पारिवारिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि

मलिक के 25 साल के सियासी सफर की बात करें तो उनके पिता स्वर्गीय रङ्क्षजदर मलिक का हाथ पकड़कर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाना शुरू किया। पिता 7 साल संघ के प्रचारक रहे और बड़े भाई राजेश मलिक संघ के सक्रिय सदस्यों में से एक हैं। यही वजह है कि उन पर हमेशा संघ का विशेष हाथ रहा है।

- मलिक ने 1992 से भारतीय जनता युवा मोर्चा से अपना सियासी कैरियर शुरू किया। वे भाजयुमो के जिला प्रधान भी रहे।

- 1994 से 1996 तक भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी और 1999 से 2002 तक भाजुयमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे।

- 2002 से 2007 तक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे।

- 1997 से 2012 तक लगातार तीन बार पार्षद का चुनाव जीत हैट्रिक बनाई और 2007 से 2012 तक मलिक के अमृतसर निगम के मेयर रहे।

- 2012 में चौथी बार निगम चुनाव में उतरे, लेकिन चुनाव हार गए। पार्टी के ही कुछ नेताओं ने इस हार में भूमिका अदा की।

- हार के बावजूद वह सक्रिय रहे और केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद राज्यसभा सदस्यत बने।

- 2014 के लोकसभा चुनाव में वह केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली के संसदीय चुनाव में वह इलेक्शन एजेंट रहे।

- 2016 से अब तक वह लुधियाना के भाजपा प्रभारी, राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर पंजाब के इंचार्ज और भाजपा के प्रवक्ता के पद पर काम कर रहे थे।

- 2016 में सांसद बनने के बाद उन्होंने कई मामलों को न सिर्फ राज्यसभा में उठाया, बल्कि उन्हें हकीकत की जमीन भी दी। फिर चाहे वह इंटेग्रेटिड चेक पोस्ट अटारी पर फुलबॉडी ट्रक स्कैनर, सीसीटीवी, ओपन शेड का मामला हो या फिर श्रीगुरुरामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमृतसर के मॉडल रेलवे स्टेशन, जलियांवाला बाग की दुर्दशा का मामला हो।

शिक्षा

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में बेचलर ऑफ इंजीनियङ्क्षरग और पीजीटी मेडिकल कंप्यूटराइज्ड जापान से की।

इन कमेटियों के सदस्य हैैं मलिक

- मेंबर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी आन प्रीविलेज ।

- मेंबर इंडो चाइना पार्लियामेंट्री फ्रेंडशिप ग्रुप।

- मेंबर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन रेलवे।

- मेंबर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन इंड्रस्टी।

- मेंबर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन पेपर्ज लेड ऑन टेबल।

- मेंबर पार्लियामेंट्री कंसल्टेटिव कमेटी ऑन सिविल एविएशन।

- मेंबर फूड मैनेजमेंट इन पार्लियामेंट्री हाउस।

- विप बीजेपी पार्लियामेंट्री ग्रुप राज्यसभा।

117 हलकों में वर्करों को करेंगे संगठित

नवनियुक्त पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक का कहना है कि भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्रभक्त है और इन कार्यकर्ताओं को संगठित करना प्राथमिकता होगी। हमेशा वर्करों के बीच रहा हूं और खुद एक स्वयंसेवक के तौर पर सक्रिय रहा हूं। एक छोटे से वर्कर को पार्टी ने जो इतना बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। पंजाब के 117 विधानसभा हलकों तक वर्करों से सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा। पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा विकास पर लगाए गए ग्रहण के खिलाफ लोगों को लामबंद करते हुए पंजाब को भी जल्द कांग्रेस मुक्त कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः तीन युवकों ने नाबालिग लड़की को बांधकर पिलाई बीयर, सामूहिक दुष्कर्म के बाद दी धमकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.