Move to Jagran APP

पंजाब में नापाक हरकत को पाक ने चीन से खरीदे 14 ड्रोन, BSF नाकाम कर रहा दुश्‍मन देश के इरादे

पाकिस्‍तान ने सीमा पार से भारत में हथियार और नशीले पदार्थ भेजने के लिए चीन से 14 अत्‍याधुनिक ड्रोन खरीदे हैं। नापाक इरादे से ये ड्राेन पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान बार्डर पर मंडराते रहते हैं। बीएसएफ दुश्‍मन देश के नापाक इरादों को नाकाम कर रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 19 Dec 2020 08:20 AM (IST)Updated: Sat, 19 Dec 2020 10:30 AM (IST)
बीएसएफ के जवान पंजाब में पाकिस्‍तानी ड्राेन को निशाना बना रहे हैं। (फाइल फोटो)

अमृतसर, [नवीन राजपूत]। India-Pakistan Border: पाकिस्‍तान की पंजाब में सीमा पर नापाक हरकत कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। वह पंजाब में अशांति फैलाने की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है। इसके लिए वह चीन की मदद भी ने रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने भारत-पाक सरहद की रेकी व भारतीय सीमा में हथियार और हेरोइन भेजने के लिए  चीन से ज्यादा भार उठाने वाले 14 ड्रोन खरीदे हैं। अत्याधुनिक कैमरों से लैस ये ड्रोन दस से 15 किलो तक भार उठा सकते हैं। लेकिन, सीमा सुरक्षा बल (BSF) दुश्‍मन देश के नापाक मंसूबों को लगातार नाकाम कर रहा है। सीमा पर बीएसएफ (BSF) पाकिस्‍तानी ड्रोनों को गिरा रहा है या पकड़ रहा है।

loksabha election banner

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने की भारत में हथियार और हेरोइन भेजने की तैयारी

वीरवार को दो पा‍किस्‍तानी घुसपैठियों के सीमा पर मारे जाने और इससे पहले दाे हथियार व तस्करों के पकडे जाने से बड़े इनपुट मिले हैं। जानकारी मिली है कि आइएसआइ ने धुंध का फायदा उठा कर भारत में बड़ी संख्या में हथियार व हेरोइन भेजने की साजिश रचाी है। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अभी तक इन प्रयासों को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि फताहपुर सेंट्रल जेल में बंद तस्करों को आइएसआइ के एजेंट चिश्ती ने ड्रोन खरीदने की जानकारी वाट्सएप के जरिए दी है।

आइएसआइ एजेंट चिश्ती ने दी भारतीय तस्करों को वाट्सएप पर जानकारी पाक रेंजर्स से है नजदीकियां

पुलिस ने तस्करों को पूछताछ के लिए प्रोडशन वारंट पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल घरिंडा थाने की पुलिस चिश्ती को नामजद कर चुकी है। चिश्ती की पाक रेंजर्स से भी काफी नजदीकियां हैं। कुछ रेंजर्स की मदद से वह सीमा पार से हथियार और हेरोइन की खेप ठिकाने लगा रहा है।

---

553 किलोमीटर के बार्डर पर मुश्किलें

- पंजाब की पाकिस्तान से लगती 553 किलोमीटर की लंबी सीमा की कड़ी व पैनी निगरानी के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

- पठानकोट से लेकर राजस्थान तक लगते बार्डर पर कंटीली तार कई जगहों से टूट चुकी है।

-दरिया के घुमावदार रास्ते और जंगल तस्करी में सहायक हैं।

---

संवेदनशील प्वाइंट्स

-तरनतारन में झब्बाल।

-अमृतसर में घरिंडा।

-फिरोजपुर में हजारा सिंहवाला।

---

भारत-पाक बार्डर  बेल्ट

-पठानकोट से अमृतसर 160 किलोमीटर।

-अमृतसर से तरनतारन 80 किलोमीटर।

-तरनतारन से फिरोजपुर 60 किलोमीटर।

---

 यह भी पढ़ें: Farmers Protest के बीच हरियाणा-पंजाब की नई सियासत, जल विवाद पर खास रणनीति

कब-कब पकड़े गए ड्रोन

- अक्‍टूबर, 2019 में झब्बाल में स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल को पाकिस्तान का क्रैश ड्रोन मिला था। ज्यादा हथियार उठाने के कारण वह क्रैश होकर भारतीय क्षेत्र में गिर गया था।

- 2 जनवरी, 2020 ड्रोन सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। केस कोर्ट में विचाराधीन है।

-15 दिसंबर, 2020 को घरिंडा पुलिस ने ड्रोन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।

---

'' सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है। नाइट विजन डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है। जवानों को आदेश दिया है कि ड्रोन दिखाई देते हुए गोली मार कर गिरा दिया जाए।

                                                                                                - भूपिंदर सिंह, बीएसएफ के डीआइजी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में भाजपा की अग्निपरीक्षा, खास रणनीति से चुनौतियों से निपटने की तैयारी में जुटी पार्टी

यह भी पढ़ें: हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर पर पकी चौटाला परिवार की नई सियासी खिचड़ी

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.