Move to Jagran APP

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से लौट रही किसानों की बस का हुआ एक्सीडेंट, 32 किसान घायल

Farmers Bus Accident शंभू बॉर्डर से लौट रहे किसानों की बस पलटने से 32 किसान घायल हो गए। इनमें नौ किसान (Farmers Protest Latest News) बुरी तरह से जख्मी हो गए। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह और राणा रणबीर सिंह ने बताया कि बस में जिला के गांव तलवंडी दसौंधा सिंह के किसान मजदूर व महिलाएं थीं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Fri, 24 May 2024 10:36 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 10:36 AM (IST)
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से लौट रही किसानों की बस का हुआ एक्सीडेंट

संवाद सहयोगी, रइया। Farmers Prtoest: शंभू में लगाए मोर्चा से लौट रहे किसान मजदूर संगठनों की बस बुधवार देर रात को कस्बा रइया के पास पलट गई। इस हादसे में 31 किसान, मजदूर और एक महिला घायल हो गई है।

इनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह और राणा रणबीर सिंह ने बताया कि बस में जिला के गांव तलवंडी दसौंधा सिंह के किसान, मजदूर व महिलाएं थीं।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, रंजीत सिंह व गुरलाल सिंह ने बताया कि नौ किसान मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। 22 किसानों और एक महिला को मामूली चोटें लगी है। कुल 32 लोग जख्मी हुए हैं।

देर रात तक जख्मियों को प्राइवेट साधनों व एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। गांव तलवंडी दसौंधा सिंह से बलविंदर सिंह, रणजोध सिंह, हरभजन सिंह, तरसेम सिंह, निरवैर सिंह, गुरमुख सिंह, तरलोचन सिंह, समेर सिंह, गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। वे गुरु रामदास अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

पीएम मोर्च को लेकर हुए थे एक्टिव

बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटियाला में रैली थी। किसानों ने उनका विरोध करने की ठानी थी। यही कारण था कि बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे। वहीं पटियाला मे भी किसानों ने पीएम मोदी का विरोध किया।

हालांकि रैली से किसानों ने दूरी बनाकर रखी। फरीदकोट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस जब रैली में पहुंचे तो किसानों ने उनका तगड़ विरोध किया। यहां तक कि उनकी गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया। किसी तरह से हालात पर काबू पाया गया। इस बीच गनीमत रही कि हंस राज हंस को कोई चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें- '1971 में मैं PM होता तो करतारपुर साहिब लेकर ही 90 हजार सैनिकों को छोड़ता', पटियाला में बोले पीएम मोदी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.