Move to Jagran APP

JEE Main 2023 Result: जेईई मेन में पंजाब के होनहारों ने मारी बाजी, छात्रों ने गाड़े कामयाबी के झंडे

अमृतसर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) का परिणाम घोषित कर दिया है। जेईई मेन के परिणाम में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र कुणाल मिन्हास ने 99.71 पर्सेंटाइल अर्जित किए हैं। कुणाल साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghPublished: Wed, 08 Feb 2023 09:10 AM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 09:10 AM (IST)
JEE Main 2023 Result: जेईई मेन में पंजाब के होनहारों ने मारी बाजी, छात्रों ने गाड़े कामयाबी के झंडे
जेईई मेन में पंजाब के होनहारों ने मारी बाजी, छात्रों ने गाड़े कामयाबी के झंडे

अमृतसर, जागरण संवाददाता। अमृतसर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में ली गई थी। जेईई-मेन का दूसरा अटेंप्ट अप्रैल के पहले सप्ताह और जेईई-एडवांस जून-जुलाई माह में प्रस्तावित है।

loksabha election banner

मंगलवार को घोषित जेईई मेन के परिणाम में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र कुणाल मिन्हास ने 99.71 पर्सेंटाइल अर्जित किए हैं। वहीं कपिल सरीन ने 99.52 और हितेश खन्ना ने 99.34 पर्सेंटाइल के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। कुणाल ने सेल्फ स्टडी पर उसने फोकस किया और 12 घंटे तक पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें Chandigarh News: पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह की सरकारी कोठी खाली कराने के आदेश, निरस्त हो चुका है अलॉटमेंट

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है कुणाल

कुणाल साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उन्होंने दसवीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक पाए थे। जेईई एडवांस परीक्षा पास करने पर अब उनका फोकस रहेगा। वह आइआइटी मुंबई और दिल्ली में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। उनका मनपसंद विषय गणित है। फ्री टाइम में यू-टयूब पर गीत सुनना पसंद करते हैं। क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल है। सेल्फ स्टडी सफलता का मूल मंत्र है। पिता शलिंदर सिंह दुकान करते हैं और मां सुजाता रानी गृहिणी हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर मुकाम हासिल करने का उनका लक्ष्य है। 

यह भी पढ़ें Punjab News: 2176 करोड़ का बजट पास, इस बार कोई नया टैक्स नहीं; चंडीगढ़ नगर निगम लांच करेगा बांड

कपिल सरीन का है ये सपना

जेईई-मेन परीक्षा में 99.52 पर्सेंटाइल पाने वाले कपिल सरीन अजनाला कस्बे के रहने वाले हैं। वह केमिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं। इस परीक्षा के लिए वह निरंतर 12 घंटे से अधिक समय तक स्टडी करते आ रहे थे। उन्हें क्रिकेट और चेस खेलने का शौक है। पिता बलदेव राज बिजनेसमैन और मां नीतू बाला हाउस वाइफ हैं। उनकी प्राथमिक पढ़ाई सेंट कान्वेंट स्कूल अजनाला में हुई है। अब वह गुरु सागर फतेहगढ़ चूड़ियां से 12वीं कर रहे हैं। बता दें कि, कपिल को चेस और क्रिकेट का शौक है।  वह भविश्य में केमिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं। 

हितेश ग्रीन अपने पिता के सपने को करना चाहते हैं पूरा

जेईई मेन में 99.34 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले हितेश ग्रीन फील्ड मजीठा के रहने वाले हैं। उनके पिता राकेश खन्ना डेंटिस्ट हैं। मां निशा हाउस वाइफ हैं। हितेश होली हार्ट सीसे स्कूल के विद्यार्थी हैं। हितेश ने बताया कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह अपना मुकाम बनाना चाहता है। उसका लक्ष्य अभी अपनी पढ़ाई पर फोकस है। वह अच्छे अंक लाना चाहता है और अपने माता-पिता के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने आठ घंटे तक रोज पढ़ाई की। अब जेईई एडवांस पर फोकस है। वह चेस के नेशनल प्लेयर है। आउटडोर गेम्स में टेबल टेनिस और बैडमिंटन गेम्स पसंदीदा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.