Move to Jagran APP

Amritsar Crime: पुलिस कर्मी के बेटे सहित हत्या प्रयास में दो नामजद

एकतरफा इश्क से परेशान एएसआइ अमरजीत सिंह के बेटे राजविंदर सिंह और उसके दोस्त को पुलिस घटना के चौबीस घंटे बीत जाने पर भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उधर डाक्टरों ने बताया कि तीन गोलियां लगने से बुरी तरह जख्मी हुई अनमोलदीप कौर की हालत खतरे से बाहर है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaPublished: Sat, 28 Jan 2023 07:39 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2023 07:39 PM (IST)
Amritsar Crime: पुलिस कर्मी के बेटे सहित हत्या प्रयास में दो नामजद
पुलिस कर्मी के बेटे सहित हत्या प्रयास में दो नामजद

अमृतसर, जागरण संवाददाता : एकतरफा इश्क से परेशान एएसआइ अमरजीत सिंह के बेटे राजविंदर सिंह और उसके दोस्त को पुलिस घटना के चौबीस घंटे बीत जाने पर भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उधर, डाक्टरों ने बताया कि तीन गोलियां लगने से बुरी तरह जख्मी हुई अनमोलदीप कौर की हालत खतरे से बाहर है। कैंटोनमेंट थाने की प्रभारी खुशबू शर्मा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

loksabha election banner

राजविंदर को सरेंडर कराने के लिए परिवार पर दबाव

पता चला है कि राजविंदर सिंह और उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए एएसआइ अमरजीत सिंह को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। आरोपित का सरेंडर कराने के लिए पुलिस अधिकारियों का अपने कर्मी पर काफी दबाव है। बताया जा रहा है कि सोमवर को राजविंदर सिंह थाने में सरेंडर कर सकता है।

यह है मामला

एयरपोर्ट रोड पर स्थित फ्रेंडस एवेन्यू में रहने वाले अनमोलदीप कौर को एएसआइ अमरजीत सिंह का बेटा राजविंदर सिंह पिछले दो साल से तंग परेशान कर रहा था। लगभग आठ महीने राजविंदर जबरदस्ती अनमोलदीप कौर के घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। जब पिता को इस बाबत पता चला तो दोनों में हाथापाई हुई। आरोपित राजविंदर ने लड़की के पिता नौनीहाल सिंह पर हत्या प्रयास का मामला दर्ज करवाकर उन्हें जेल भेज दिया। अभी नौनीहाल की जमानत नहीं हो पाई है।

लेकिन आरोपित की तरफ से छेड़छाड़ बंद नहीं हुई। इसके बाद अनमोलदीप कौर की तरफ से राजविंदर सिंह के खिलाफ सदर थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया गया था। गुस्साए आरोपित ने शनिवार को अनमोलदीप के घर में घुसकर गोलियां मारकर उसे जख्मी कर दिया। नवीन राजपूत

यह भी पढ़ें - Amritsar: मान और केजरीवाल ने लोगों को किए नए मोहल्ला क्लीनिक समर्पित, 400 और आम आदमी क्लीनिक हुए शुरू

यह भी पढ़ें - Amritsar News: नौ बंदी सिखों को हर महीने एसजीपीसी देगी बीस हजार रुपये सम्मान भत्ता : एडवोकेट धामी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.