Move to Jagran APP

गांधी जयंती पर स्वच्छता

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर : डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर व

By Edited By: Published: Thu, 02 Oct 2014 03:09 AM (IST)Updated: Wed, 01 Oct 2014 09:53 PM (IST)

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर :

डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रात:कालीन विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। एक लघु नाटिका के माध्यम से बताया गया कि गांधी जी बचपन से ही सत्य प्रिय और ईमानदार थे। गांधी जी स्वच्छता प्रिय थे। वह पूरे देश को अपना घर समझते थे। उनका सपना था कि हमारा देश स्वच्छ बने। अपना घर तो सब साफ कर लेते हैं, परंतु आसपास की सफाई का कोई ध्यान नहीं रखता।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रिंसिपल अंजना गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत की बात तो सब करते हैं, परंतु इसके लिए कोई आगे बढ़ने का प्रयास नहीं करता। आवश्यकता है सब लोग स्वच्छता के महत्व को समझें और निरोग भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

इसी बीच विद्यालय के नौंवी व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पिंक प्लाजा क्षेत्र में सफाई की। बच्चों ने वहां झाडू लगाया और गंदगी को कूड़ेदान में फेंका।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.