Move to Jagran APP

हिंदी दिवस 2019: PM मोदी, अमित शाह ने की 'एक देश-एक भाषा' की वकालत, ताकि विश्‍व पटल पर बने पहचान

हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह व कई अन्‍य नेताओं ने देश में एक भाषा हिंदी की वकालत की और हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 14 Sep 2019 11:35 AM (IST)Updated: Sun, 15 Sep 2019 12:10 AM (IST)
हिंदी दिवस 2019: PM मोदी, अमित शाह ने की 'एक देश-एक भाषा' की वकालत, ताकि विश्‍व पटल पर बने पहचान

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई नेताओं ने शनिवार को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर देश को शुभकानाएं दी और हिंदी का इस्‍तेमाल अधिक से अधिक करने पर जोर दिया। उन्‍होंने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी व सरदार वल्‍लभभाई पटेल के सपनों ‘एक देश एक भाषा (One Nation One Language)’ का जिक्र कर कहा कि इसे साकार करने के लिए हिंदी का इस्‍तेमाल बढ़ाना होगा।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है। हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है।'

उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परंतु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है।’

उन्‍होंने एक और ट्वीट पोस्‍ट में कहा, ‘आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें।’

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिंदी दिवस के मौके पर देश को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘पूरे देश में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, जो हम सब को एक धागे में पिरोती है और दुनिया में हमारी पहचान भी है। आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं। हम सब हिंदी का इस्‍तेमाल अधिक से अधिक करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।’

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस अवसर पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्‍होंने कहा, 'हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमें सभी भाषाओं और संस्कृतियों का समान रूप से सम्मान करना चाहिए। हम कई भाषाएं सीख सकते हैं लेकिन हमें अपनी मातृ-भाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए।'

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया और कहा, ‘आशा-अभिलाषा है हिंदी, सबको साथ लेकर चलनेवाली भाषा है हिंदी! हिंदी साहित्य की सेवा में लगे हुए सभी लेखकों, कवियों और पत्रकारों को नमन करते हुए देशवासियों को हिंदी-दिवस की शुभकामनाएँ!!’ हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मनाई जाती है। इसी दिन भारत की आधिकारिक भाषा के तौर पर हिंदी को चुना गया था। देश के लिए चुने गए 22 भाषाओं में से एक हिंदी है।

Hindi Diwas 2019: वैश्विक हो रही हिंदी, PM मोदी समेत इन नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिया बढ़ावा
Hindi Diwas 2019: जरा अदब से, आज हिंदी दिवस है; खुद से करनी होगी पहल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.