Move to Jagran APP

Reasi Bus Attack: आंतकी हमले पर नूपुर शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, भक्तों पर हुई गोलीबारी को लेकर फूटा पूर्व BJP नेता का गुस्सा

Reasi Bus Attack जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को हुए बस आतंकी हमले पर भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लिखा किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Tue, 11 Jun 2024 01:50 PM (IST)
Reasi Bus Attack: आंतकी हमले पर नूपुर शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, भक्तों पर हुई गोलीबारी को लेकर फूटा पूर्व BJP नेता का गुस्सा
जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले पर नूपुर शर्मा ने चिंता जाहिर की।(फोटो सोर्स: जागरण)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nupur Sharma on Raesi Attack। जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। इस हमले का षड्यंत्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने रचा था। इस नृशंस हत्याकांड को चार आतंकियों ने अंजाम दिया और उनमें से दो पाकिस्तानी हो सकते हैं। यह आतंकी कुछ दिन से क्षेत्र में सक्रिय थे।

आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता: नूपुर शर्मा

इस घटना की हरतरफ कड़ी निंदा हो रही है। वहीं, इस हमले पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है।  उन्होंने लिखा, किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना कर रही हूं।

कंगना ने भी की निंदा

मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी रियासी में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा,"जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए टेररिस्ट अटैक की मैं आलोचना करती हूं। वह वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। सिर्फ इसलिए कि जाने वाले यात्री हिंदू थे। जिनकी मौत हो गई उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना करती हूं और जो घायल हुए, उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।"

यह भी पढ़ें: Reasi Terror Attack: अखबार में देखा फोटो तो सुध खो बैठी मां, ग्रेटर नोएडा से परिवार जम्मू के लिए रवाना