Move to Jagran APP

चौथी बार नगालैंड के CM बने नेफियू रियो, राजभवन के बाहर शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री

नेफियू रियो ने चौथी बार नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे राजभवन के बाहर शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Thu, 08 Mar 2018 07:56 AM (IST)Updated: Thu, 08 Mar 2018 01:00 PM (IST)
चौथी बार नगालैंड के CM बने नेफियू रियो, राजभवन के बाहर शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री

नई दिल्ली (जेएनएन)। नगालैंड के नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष नेफियू रियो चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने 10 विधायकों के साथ मिलकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसी के साथ वे राजभवन के बाहर शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल पीबी आचार्य ने रियो और 10 मंत्रियों को कोहिमा लोकल ग्राउंड में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

शपथग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल हुए। बता दें कि राज्यपाल पीबी आचार्य ने रियो को 16 मार्च तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। 

पहली बार सार्वजनिक स्थल पर हुआ शपथग्रहण समारोह

बता दें कि यह पहला मौका था जब नगालैंड में मुख्यमंत्री व उनके सहयोगियों ने इस तरह से सार्वजनिक रूप से शपथ ग्रहण की है। शपथग्रहण समारोह का स्थल इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि 1 दिसंबर, 1963 को यहीं से तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नगालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी। आज तक कभी भी नगालैंड में शपथग्रहण समारोह इतने बड़े स्तर में आयोजित नहीं हुआ। इससे पहले तक राजभवन के दरबार हॉल में मुख्यमंत्री तथा मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जाती थी, जिसमें वीवीआइपी, वीआइपी और शीर्ष नौकरशाह ही उपस्थित रहते थे।

एनडीपीपी-भाजपा गठजोड़ को 30 सीटें

राज्यपाल ने कहा कि उनको रियो के समर्थन में भाजपा के 12 विधायकों, जदयू के एक और एक निर्दलीय विधायक का पत्र मिला है। एएनडीपीपी के पास 18 विधायक हैं। गौरतलब है कि 60 सदस्यीय विधानसभा में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 26 सीटें मिली थीं। एनडीपीपी-भाजपा गठजोड़ को 30 सीटें मिली हैं और उनको दो अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.