Move to Jagran APP

INX Media case: रात भर सीबीआइ की गिरफ्त में रहे चिदंबरम, पूछे गए ये 20 सवाल...

सीबीआइ ने चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में 20 सवाल पूछे।

By Manish PandeyEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 05:39 PM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2019 07:56 PM (IST)
INX Media case: रात भर सीबीआइ की गिरफ्त में रहे चिदंबरम, पूछे गए ये 20 सवाल...
INX Media case: रात भर सीबीआइ की गिरफ्त में रहे चिदंबरम, पूछे गए ये 20 सवाल...

नई दिल्ली, आइएएनएस। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआइ ने बुधवार देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया था। सीबीआइ ने चिदंबरम को पूरी रात दिल्ली मुख्यालय में रखा। बुधवार रात 8 बजे शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रम का अंत सीबीआइ द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद हुआ। चिदंबरम को लगभग पूरी रात जगना पड़ा, क्योंकि जांच एजंसी की पूछताछ आधी रात के बाद शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक चिदंबरम से औपचारिक पूछताछ 12 बजे के बाद शुरू हुई। पूछताछ के दौरान सीबीआइ के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला के अलावा एजेंसी के सभी शीर्ष अधिकारी मुख्यालय में उपस्थित थे।

loksabha election banner

इस दौरान उनसे आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में जांच एजेंसी ने चिदंबरम से 20 सवाल पूछे।

यह भी पढ़ें- भागा नहीं, कर रहा था न्याय की तलाश- जाने चिदंबरम के प्रेस कॉन्फ्रेंस की हर एक बात

सीबीआइ द्वारा पूछे गए 20 प्रमुख सवाल

1. विदेशों में आपकी संपत्तियों की आय का स्रोत क्या है?
2. ब्रिटेन, स्पेन और मलेशिया में संपत्ति खरीदने के लिए पैसा कहां से आया?
3. बार्सिलोना टेनिस क्लब खरीदने के लिए पैसा कहां से आया?
4. कार्ति को ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड से पैसा क्यों मिला?
5. आईएनएक्स सौदे के लिए मिले रिश्वत के पैसे को आपने या कार्ति ने कहां इस्तेमाल किया?
6. हमारे पास आपके विदेशी आधारित शेल कंपनियों के सबूत हैं। उस पर आप क्या कहेंगे?
7. आपकी और कार्ति की कितनी शेल कंपनियां हैं?
8. ये शेल कंपनियां किन क्षेत्रों में काम कर रही थीं?
9. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने INX मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में तीन मॉरीशस आधारित कंपनियों द्वारा किए गए 305 करोड़ रुपये से अधिक के एफडीआई निवेश पर सवाल उठाया हैं, जो पीटर मुखर्जी और उनकी पूर्व पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व में है। आप इस पर क्या बोलेंगे?
10. क्या आपके बेटे ने एफआईपीबी के विभिन्न विभागों को प्रभावित किया?
11. वित्त मंत्री के रूप में आपने अपने बेटे कार्ति को INX मीडिया सौदे में सभी विदेशी निवेश नियम की अनुमति को कैसे मंजूरी दी?
12. आप उत्तर ब्लॉक में इंद्राणी मुखर्जी से क्यों मिले थे?
13. क्या आपने इंद्राणी को कार्ति से संपर्क रखने के लिए कहा था?
14. क्या आप पीटर मुखर्जी से भी मिले थे?
15. आईएनएक्स मीडिया को आपके इशारे पर मंजूरी देने में शामिल उत्तर ब्लॉक के अन्य अधिकारी कौन हैं?
16. नोटिस दिए जाने के बावजूद आपने संज्ञान क्यों नहीं लिया?
17. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल शाम तक अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और इस दौरान आप किससे और कहां मिले थे?
18. इस अवधि के दौरान आपका मोबाइल फोन बंद था। आपने इसका उपयोग नहीं किया?
19. अगर आपका इरादा गिरफ्तारी से बचने का नहीं था तो आपने अपने ड्राइवर और क्लर्क को कल (मंगलवार) सुप्रीम कोर्ट से वापस जाने के रास्ते पर क्यों छोड़ा?
20. सीबीआई के नोटिस के बाद भी आप क्यों पेश नहीं हुए?

यह भी पढ़ें- पी चिदंबरम का वित्तमंत्री से जेल तक का सफर, इंद्राणी मुखर्जी बनी टर्निंग प्वाइंट

चिदंबरम का ज्यादातर जवाब अस्पष्ट रहा और कुछ का उन्होंने जवाब नहीं दिया। 73 वर्षीय चिदंबरम को सबसे पहले सीबीआइ द्वारा भोजन की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से सीबीआइ की महत्वपूर्ण पूछताछ शुरू हुई। एजेंसी के पीस पूछताछ के लिए 20 सवाल थे, जिसमें INX मीडिया की सह-संस्थापक इंद्राणी मुकर्जी के साथ उनकी मुलाकात भी शामिल थी।

जानकारी के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया है कि चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी के बदले में कार्ति के कारोबार में मदद करने का निर्देश दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.