Move to Jagran APP

Nav Sankalp Chintan Shivir: राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हुआ पास

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने इसका प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 01 Jun 2022 09:47 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jun 2022 09:47 PM (IST)
नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इस दौरान उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हुए निर्णयों को राज्य में लागू करने पर विस्तार से चर्चा की गई।

दो दिवसीय शिविर शुरू, सीएम बघेल, प्रभारी पुनिया व अध्यक्ष मरकाम हुए शामिल

रायपुर के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल हुए। शिविर में मरकाम ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर शिविर में 50 साल से कम उम्र वालों को संगठन से लेकर सत्ता तक में मौका देना, एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट, एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक युवाओं को संगठन में ज्यादा से ज्यादा मौका देना आदि संकल्प पारित किए गए हैं। उन्हें क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी राज्यों की है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि 50 प्लस में कोई दुविधा नहीं है। हमारे प्रतिभाशाली नौजवान जगह लेने को तैयार हैं। सिर्फ 50 फीसद की बात है। पार्टी के किसी नेता को घबराने और चिंतित होने की जरूरत नहीं है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.