Move to Jagran APP

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बैंगलुरू में भड़की हिंसा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर कर्नाटक में काफी हंगामा चल रहा है। पार्टी देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 08:49 AM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 02:44 PM (IST)
डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बैंगलुरू में भड़की हिंसा
डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बैंगलुरू में भड़की हिंसा

बेंगलुरू,एजेंसी। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  डीके शिवकुमार को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा देश के कई हिस्सों में शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं बैंगलुरू में हिंसा भड़क गई है, इस दौरान प्रदर्शनाकिरयों ने आगजनी की। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दरअसल, कांग्रेस आज (बुधवार) डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली, मैसूर और बैंगलुरू में विरोध प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सरकार पर साजिश के तहत शिवकुमार की गिरफ्तारी का आरोप लगा रहे हैं। 

loksabha election banner

 

कांग्रेस लगा रही सरकार पर आरोप
डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के नेता लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वे उसे और पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना चाहते हैं। जब भी आयकर विभाग और ईडी ने बुलाया, नियमों के अनुसार, उसने जवाब दिया। वह सहयोग कर रहा है। क्या वह फरार है? वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? सिर्फ उसे परेशान करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए। मैं इसकी निंदा करता हूं।

कांग्रेस नेता रामलिंग रेड्डी ने कहा कि डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी100% राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाता हुए कहा कि केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी, भारतीय रिजर्व बैंक, चुनाव आयोग, सभी चीजों का दुरुपयोग कर रही है। पिछले पांच साल से वे ऐसा कर रहे हैं। वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।  

बीएस येदियुरप्पा ने जताया दुख
उनकी गिरफ्तारी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वे डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बारे में सुनकर दुखी हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि वह शिवकुमार को बाहर देखकर बहुत खुश होंगे लेकिन, डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कानून अपना रास्ता अपनाएगा।

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अगर वह (कर्नाटक के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार) आरोपों से भरी हो जाते है तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही होगी। बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत करने के बाद उन्होंने आगे कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह हर चीज से बाहर आएं। मुझे अपने जीवन में न तो किसी से नफरत है, न ही मैंने किसी के लिए बुरा चाहा है। कानून अपना काम करेगा। अगर वह (आरोपों में से) बाहर आताहै तो मैं सबसे अधिक खुश होऊंगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को ईडी द्वारा कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे और कनकपुरा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक शिवकुमार मंगलवार को पूछताछ के लिए चौथी बार ईडी के सामने पेश हुए थे। इससे पहले जांच अधिकारियों ने उनसे शुक्रवार को चार घंटे और शनिवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही काफी जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। 

ये है आरोप
कर्नाटक हाई कोर्ट ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा। जांच एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार तथा नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मी हनुमंथैया के खिलाफ धन शोधन का एक मामला दर्ज किया था। यह मामला आयकर विभाग द्वारा शिवकुमार के खिलाफ पिछले साल दाखिल एक आरोपपत्र के आधार पर दर्ज किया गया। बेंगलुरु की विशेष अदालत में दाखिल इस आरोपपत्र में शिवकुमार पर कर चोरी तथा हवाला के जरिये करोड़ों रुपये के लेनदेन का आरोप लगाया गया है।

बता दें कि 2 अगस्त, 2017 को कांग्रेस नेता शिवकुमार के दिल्ली स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा था, इस दौरान उनके यहां से 8.59 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद, आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता और उनके चार अन्य सहयोगियों पर मामले दर्ज किया था। एजेंसी ने आयकर अधिनियम 1961 की धारा 277 और 278 के तहत और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 (बी), 193 और 199 के तहत मामला दर्ज किया था।

हर समय संकटमोटकन बनकर आए डीके शिवकुमार
कर्नाटक में जब कांग्रेस जेडीएस के गठबंधन पर संकट के बादल मंडरा रहे थे और 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। तब इस तरह की खबरें आई थी कि डीके शिवकुमार ने विधायकों के इस्तीफे फाड़ दिए थे। 

गुजरात राज्यसभा चुनाव में भी निभाई अहम भूमिका 
गुजरात राज्यसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की जीत के पिछे डीके शिवकुमाकी अहम भूमिका मानी जाती है। शिवकुमार को चुनावी प्रबंधन का चाणक्‍य कहा जाता है। वह पार्टी के हर संकट से उभारते आए हैं। फंड जुटाने से लेकर भीड़ इकट्ठा करने तक वह हर काम करते रहे हैं। वर्ष 2018 में कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणामों से साफ साबित हो गया था कि शिवकुमार वात्सव में चुनावी प्रबंध के चाणक्य हैं।

ये भी पढ़ें-  VIDEO: कांग्रेस के 'चाणक्‍य' डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग केस मे गिरफ्तार, समर्थकों का हंगामा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.