Move to Jagran APP

बा अदब, बा मुलाहिजा, होशियार! पेश है खिदमत में शहजादे... भाजपा ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी पर कसा तंज

भाजपा ने संसद सदस्यता रद्द होने को लेकर राहुल गांधी पर वीडियो के जरिए तंज कसा है। इस वीडियो में उन्हें शहजादे के रूप में पेश करते हुए पीएम मोदी पर दिए उनके बयान से लेकर सदस्यता रद्द होने तक के पूरे घटनाक्रम को दिखाया गया है।

By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarPublished: Tue, 28 Mar 2023 11:00 AM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2023 12:07 PM (IST)
बा अदब, बा मुलाहिजा, होशियार! पेश है खिदमत में शहजादे... भाजपा ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी पर कसा तंज
भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- बाज न आए शहजादे

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संसद सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर वीडियो के जरिए तंज कसा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का अपमान हो। भाजपा के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में राहुल के पीएम मोदी पर दिए बयानों और उनकी संसद सदस्यता रद्द होने तक के सफर को दिखाया गया है।

loksabha election banner

राहुल के पीएम मोदी पर दिए बयानों का जिक्र

भाजपा की तरफ से जारी वीडियो के शुरू होते ही आवाज सुनाई देती है, ''बा अदब, बामुलाहिजा, होशियार, पेश है खिदमत हैं शहजादे। शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का अपमान हो। हर कागज को ये फाड़ देते हैं। भाषा की मर्यादा को पिछाड़ देते हैं।'' इस दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए बयानों 'सारे मोदी चोर हैं', 'चौकीदार चोर है', ' आरएसएस ने गांधी जी को मारा', और 'सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी' का जिक्र किया गया है।

राहुल के कोर्ट से माफी नहीं मांगने का जिक्र

इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि राहुल गांधी की तरफ से दिए गए बयान को लेकर कोर्ट उनसे माफी मांगने को कहती है, लेकिन राहुल कागज को ही फाड़ देते हैं। इसके बाद जब वे भाषा की मर्यादा लांघ जाते हैं तो उनके ऊपर कोर्ट का एक्शन होता है और उनकी संसद सदस्यता (लोकसभा सदस्यता) रद्द हो जाती है। वे 'सांसद' से 'पूर्व सांसद' हो जाते हैं।

दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर भी आए नजर

वीडियो की शुरुआत में राहुल को लोकसभा सांसद और शहजादे के रूप में अंगूर खाते हुए दिखाया गया है। राहुल के साथ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर चलते हुए दिखाई देते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.