Move to Jagran APP

आतंकवाद खत्‍म करने को भारत-यूएस हैं एकजुट, पाकिस्‍तान को लगानी होगी लगाम: ट्रंप

दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम से लोगों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्‍म करने के लिए भारत और अमेरिका एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 04:05 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 01:04 AM (IST)
आतंकवाद खत्‍म करने को भारत-यूएस हैं एकजुट, पाकिस्‍तान को लगानी होगी लगाम: ट्रंप

अहमदाबाद [एएनआई]। भारत के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम से पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया। उन्‍होंने ये जवाब पाकिस्‍तान की गोद में बैठे आतंकियों को जड़ खत्‍म करने को लेकर दिया था। उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन लगातार इस संबंध में पाकिस्‍तान के संपर्क में है। साथ ही उनका प्रशासन पाकिस्‍तान में पनप रहे और जड़ें जमा चुके आतंकवाद को खत्‍म करने के मुद्दे पर बेहद सकारात्‍मक तरीके से आगे बढ़ रहा है। पाकिस्‍तान के साथ अमेरिका के संबंध काफी बेहतर हैं। उन्‍होंने यहां तक कहा कि वह इस बारे में पाकिस्‍तान ने शुरुआत भी की है, लेकिन इसको खत्‍म करने को उन्‍हें ठोस कार्रवाई करनी ही होगी। पाकिस्‍तान और आतंकवाद को लेकर दिया गया राष्‍ट्रपति ट्रंप का बयान इस लिहाज से भी अहम हो गया है क्‍योंकि कुछ ही दिन पहले एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में बरकरार रखा गया है। 

loksabha election banner

खचाखच भरे दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही अपने नागरिकों को इस्‍लामिक आतंकवाद से बचाने के लिए वचनबद्ध और एकजुट हैं। दोनों ही देशों ने आतंकवाद को करीब से देखा है। अमेरिका में उनकी सरकार बनने के बाद उन्‍होंने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है। इस्‍लामिक स्‍टेट को खत्‍म करने के लिए अमेरिका ने पूरी ताकत के साथ उस पर हमला किया और उसको जड़ से खत्‍म करने में सफलता भी हासिल की।  

आज उनकी सरकार के दौरान आईएस के खात्‍मे के अलावा इसके सबसे बड़े नेता और इसके सबसे बड़े राक्षस अल बगदादी को मार गिराया गया। इतना ही नहीं बीते पांच वर्षों में अमेरिकी फौज ने आईएस से जुड़े दूसरे बड़े आतंकियों को तलाश कर मारने में सफलता हासिल की है। अपने संबोधन में उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा। यह दक्षिण एशिया की स्‍थायीतौर पर शांति के लिए भी जरूरी है। 

आतंकवाद पर प्रहार की बात को आगे बढ़ाते हुए उन्‍होंने ये भी कहा कि अमेरिका की सीमा पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी पुख्‍ता है। हर देश को ये हक है कि वह अपनी सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित करे। भारत और अमेरिका आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर एक ही तरह से सोचते हैं, इसलिए साथ हैं। दोनों ही इसके प्रति वचनबद्ध भी हैं।

ये भी पढ़ें:-

Namaste Trump में गूंजा India-US Friendship Long Live का नारा, जानें संबोधन के खास बिंदु

अब से पहले ट्रंप कभी किसी एक अकेले देश की यात्रा पर नहीं गए, इसलिए खास है ये दौरा

जानें डोनाल्‍ड ट्रंप के हाईपावर डेलिगेशन में है कौन-कौन शामिल, दूसरी बार भारत आई हैं इवांका  

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के भारत दौरे से संबंधित सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.