Move to Jagran APP

Thailand Open Badminton टूर्नामेंट में सात्विक-चिराग प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, प्रणय को मिली हार

सिंगल्स वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को हमवतन मेराबा लुवांग मेसनाम ने 21-19 21-18 से हराया। अब मेराबा का सामना डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन से होगा जिन्होंने भारत के किरण जार्ज को 21-15 13-21 21-17 से मात दी। महिला सिंगल्स में अष्मिता चालिहा ने इंडोनेशिया की एस्टर नुरुमी त्रि वार्दोयो को 19-21 21-15 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Wed, 15 May 2024 11:36 PM (IST)
Thailand Open Badminton टूर्नामेंट में सात्विक-चिराग प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, प्रणय को मिली हार
HS Prannoy को थाइलैंड ओपन बैंडमिंटन टूर्नामेंट में मिली हार। फाइल फोटो

बैंकाक, प्रेट्र। भारत के सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी थाइलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मलेशिया के नूर मोहम्मद अजरिन अयूब अजरिन और तान वी कियोंग को हराकर पुरुष डबल्स प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई, जबकि एचएस प्रणय पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 34 मिनट में 21-13, 21-13 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना चीन के शि हाओ नान और जेंग वेइ हान से होगा।

हमवतन खिलाड़ी ने दी मात

सिंगल्स वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को हमवतन मेराबा लुवांग मेसनाम ने 21-19, 21-18 से हराया। अब मेराबा का सामना डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन से होगा जिन्होंने भारत के किरण जार्ज को 21-15, 13-21, 21-17 से मात दी।

यह भी पढ़ें- 'Abhishek Sharma को जल्द मिलेगी भारतीय कैप', इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की बड़ी भविष्यवाणी

अष्मिता चालिहा को मिली जीत

महिला सिंगल्स में अष्मिता चालिहा ने इंडोनेशिया की एस्टर नुरुमी त्रि वार्दोयो को 19-21, 21-15, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान युइ से होगा। युइ ने भारत की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-10 से हराया।

यह भी पढे़ं- कामकाजी महिलाओं के बारे में बोलकर बुरे फंसे Saeed Anwar, वायरल वीडियो पर फैंस ने लगाई लताड़