Move to Jagran APP

Diwali Bonus: सेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर, अटकलों को विराम; बोनस का हुआ एलान

Diwali Bonus दिल्ली स्थित सेल कार्पोरेट आफिस में मैराथन मीटिंग के बाद सेल कर्मियों के बोनस का निर्णय लिया गया ये राशि जल्‍द की कर्मचारियों के खाते में आ जाएगी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 10:45 AM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 10:45 AM (IST)
Diwali Bonus: सेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर, अटकलों को विराम; बोनस का हुआ एलान
Diwali Bonus: सेल कर्मियों के लिए अच्छी खबर, अटकलों को विराम; बोनस का हुआ एलान

राउरकेला, जेएनएन। Diwali Bonus 2019 बोनस को लेकर चल रही अटकलों को विराम लगाते हुए सेल ने गुरुवार को कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान कर दिया। दिल्ली स्थित सेल कार्पोरेट आफिस में मैराथन मीटिंग के बाद निर्णय लिया गया कि न्यूनतम 13500 तथा अधिकतम 15500 रुपये का बोनस इस बार दिया जाएगा। यह रकम शुक्रवार तक सभी कर्मचारियों के खाते में भेज दी जाएगी।

loksabha election banner

बोनस की घोषणा के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। हाल में सुंदरगढ़ जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे इस्पात, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिलकर बोनस का मुद्दा उठाया था। वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोनस के सवाल पर मंत्री ने कहा था कि शीघ्र इस पर निर्णय लिया जाएगा।

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के मान्यता प्राप्त मजदूर संगठन राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ के महासचिव हिमांशु बल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में 2500 रुपये अधिक बोनस मिला है। जिन कर्मचारियों को पिछले साल 11 हजार रुपये मिले थे उन्हें 13500 रुपये तथा जिन्हें 13000 रुपये मिले थे उन्हें 15500 रुपये का बोनस दिया गया है। उन्होंने इस पर संतोष जताया है।

50 हजार लोगों को नहीं मिला सपनों का आशियाना, मायूस खरीदारों के लिए सरकार का ये आदेश

 पूजा से महज दो दिन पहले हुई घोषणा

यहां गौर करनेवाली बात है कि पूजा से महज दो दिन पहले बोनस की घोषणा की गयी है। जबकि शहर के बाजार इसपर टकटकी लगाए बैठे हैं। मंदी के दौर से गुजर रहे राउरकेला के बाजार को इंतजार था कि जल्द कर्मचारियों के बोनस की घोषणा हो ताकि मंदी छटे। अब बोनस की घोषणा के बाद उम्मीद है कि बाजार में रौनक आयेगी। खास कर कपड़ा व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों की खरीदारी में अब तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।  

यहां जलेगा 40 फीट ऊंचा रावण, पुतले बना मुस्लिम कारीगर दे रहे आपसी सौहार्द का संदेश

ओडिशा में छह बुजुर्गो के दांत तोड़ खिलाया मल, पुलिस ने किया बचाव 50 से अधिक गिरफ्तार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.