Move to Jagran APP

Odisha: कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा का बेटा गिरफ्तार, जिम से मिले 19 लाख रुपये, 17 लीटर शराब भी बरामद

Odisha News अलीसन सिनेमा हॉल के मालिक के बेटे पर हमला किया गया था इस मामले में पुलिस ने बुधवार को विधायक के बेटे सेजी सिंह सलूजा को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस को उसके जिम से 19 लाख रुपये मिले हैं।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiPublished: Thu, 02 Feb 2023 01:06 PM (IST)Updated: Thu, 02 Feb 2023 01:06 PM (IST)
कांग्रेस विधायक संतोष सिंह का बेटा गिरफ्तार

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कांटाबांजी विधायक संतोष सिंह सालूजा के बेटे के जिम पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह छापामार कार्रवाई की। जिसमें पुलिस को जिम से 19 लाख रुपये और 17 लीटर शराब मिली। बता दें कि पुलिस ने अलीसन सिनेमा हॉल के मालिक के बेटे पर हमले के मामले में विधायक के बेटे को बुधवार को गिरफ्तार किया था।

बलांगीर जिले के कांटाबांजी विधायक संतोष सिंह सालूजा के बेटे सेजी सिंह सलूजा का बेलपाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

कांटाबांजी के विधायक संतोष सिंह सलूजा की कुछ दिन पहले जिला कलेक्टर से झड़प हो गई थी। इस घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था, लेकिन एक और घटना का वीडियो बुधवार शाम को वायरल हो गया। वीडियो में कांटाबांजी के अलीसान सिनेमा हॉल के अंदर हुए झगड़े के दौरान विधायक के बेटे सेजी सिंह सलूजा भी दिखाई दे रहे हैं। इसमें वह पुलिस के साथ तीखी बहस करते दिखाई दिए।

बता दें कि एक दिन पहले ही अलीसन सिनेमा हॉल के मालिक के बेटे पर हमला किया गया था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 506, 353 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। वहीं, विधायक संतोष सिंह सलूजा के बेटे सेजी सिंह सलूजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सेजी सिंह सलूजा के कब्जे से अभी तक कोई हथियार बरामद नहीं किया है। वहीं, स्थानीय इलाके में यह घटना राजनीति से प्रेरित होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें.- नव दास हत्‍याकांड: शौचालय के टैंक में छिपे हैं अहम सुराग, ASI का चौंकाने वाला खुलासा, क्राइम ब्रांच में हलचल

ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, शिवलिंगपुरम के पास 11 डिब्बे पटरी से उतरे; रेल सेवा प्रभावित


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.