Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Tragedy: बालेश्वर में युद्ध स्तर पर चल रहा मरम्मत कार्य, घटनास्थल पर मौजूद हैं रेल मंत्री

    Odisha Train Accident बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है। घायलों की संख्या भी बढ़कर 1100 से ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। Photo-AP

    By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 04 Jun 2023 07:23 AM (IST)
    Hero Image
    हादसे के बाद बालेश्वर में मरम्मत का काम जारी।

    ओडिशा, एएनआईः बालेश्वर में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद मरम्मत का काम जारी है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से ज्यादा लोग मरम्मत के काम में लगे हुए हैं। हालात को जल्दी सामान्य बनाने के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरम्मत कार्य का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री

    इसी बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालेश्वर में घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्री ने दुर्घटना वाली जगह पर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया।

    शवों को लाया गया भुवनेश्वर एम्स

    इधर, बालेश्वर ट्रेन हादसे के मृतकों के शवों को AIIMS, भुवनेश्वर में लाया गया। भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि जितनी मृत्यु हुई हैं उनमें से 160 शवों को लाया जा रहा है। AIIMS में सबसे बड़ा सेंटर है, जहां करीब 100 शवों को रखा जा सकता है और अन्य शवों को अन्य अस्पतालों में रखा जाएगा।

    उन्होंने कहा कि सारे शवों की तस्वीर लेकर एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिससे शवों के परिचित लोग हेल्प डेस्क पर फोटो देखकर पता लगा सकें कि उनको कौन से अस्पताल जाना है।

    कोरोमंडल एक्सप्रेस की यात्री चेन्नई पहुंचे

    इधर, ओडिशा में पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार यात्री एक विशेष ट्रेन से आज तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे। यात्रियों की मदद के लिए पुलिस, टीडीआरएफ और कमांडो तैनात हैं। स्टेशन के बाहर एंबुलेंस, टैक्सी और बसें भी मौजूद हैं।

    घायलों के लिए तमिलनाडु सरकार ने किया इंतजाम

    तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग सचिव गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि इस ट्रेन में काफी यात्री हैं, लेकिन 293 यात्री ऐसे हैं, जो दुर्घटना में प्रभावित हुए हैं उनमें से आठ से दस लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ेगा। 

    तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे चेन्नई रेलवे स्टेशन

    इसके साथ ही तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम और राजस्व मंत्री आर रामचंद्रन चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे। वे यहां ओडिशा रेल हादसे में घायल लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने और उनसे मिलने के लिए यहां पहुंचे हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां पहुंचे सभी यात्री सुरक्षित हैं। सात यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और 2 को एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया है। हम लगातार बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री स्टालिन भी कंट्रोल रूम के जरिए हर चीज की निगरानी कर रहे हैं।

    तीसरा सबसे बड़ा हादसा

    शुक्रवार को ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है। घायलों की संख्या भी बढ़कर 1100 से ज्यादा हो गई है। इन घायलों में से 100 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    इस रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ओडिशा में हुई इस दुर्घटना को देश का तीसरा सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।

    सिग्नल देकर वापस लिया, फिर हुआ हादसा

    शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेन लाइन का सिग्नल दिया गया था, लेकिन इसे वापस ले लिया गया। इससे ट्रेन लूप लाइन में चली गई और वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई।हादसे के बाद उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।