Move to Jagran APP

हिटलर से आगे ट्रंप, सद्दाम जैसी धूर्त हिलेरी: स्टडी

एमई के पैमाने पर ट्रंप अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। लेकिन, इस मामले में हिलेरी को सद्दाम हुसैन के बराबर 25 अंक मिले हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 06:26 AM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 06:39 AM (IST)
हिटलर से आगे ट्रंप, सद्दाम जैसी धूर्त हिलेरी: स्टडी

लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप में नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर की तुलना में मनोरोग के ज्यादा लक्षण हैं। इसे मापने के एक मापदंड धूर्तता में उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को बराबरी का टक्कर देती हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

loksabha election banner

यूनिवर्सिटी के मनोचिकित्सक केविन डटन ने साइकोपैथिक पर्सनाल्टी इनवेंट्री-रिवाइज्ड (पीपीआइ-आर) के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों और ऐतिहासिक हस्तियों के मनोवृति लक्षणों की रैकिंग तैयार की है। इसके अनुसार ट्रंप सामाजिक प्रभाव और निडरता समेत कई कारकों में हिटलर से आगे हैं।

लेकिन, निष्ठुरता और मैक्यावेलियन इगोसेंट्रिएटी (एमई) हिटलर में अधिक थी। मैक्यावेलियन इगोसेंट्रिएटी या आत्मकेंद्रता का शिकार व्यक्ति धूर्त होता है और उसमें हमदर्दी नहीं होती। अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वह किसी भी स्तर तक जा सकता है।

हालांकि एमई के पैमाने पर ट्रंप अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। लेकिन, इस मामले में हिलेरी को सद्दाम हुसैन के बराबर 25 अंक मिले हैं। ट्रंप को 26 और हिटलर को सबसे ज्यादा 27 अंक मिले हैं। सभी पैमानों को मिलाकर हिटलर को 169 और ट्रंप को 171 अंक मिले हैं। 152 अंक हासिल कर हिलेरी ने रोमन शासक नीरो को पीछे छोड़ दिया है।

डटन ने बताया कि इस अध्ययन का मतलब यह नहीं है कि इसमें शामिल लोग मनोरोग के शिकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि निष्ठुरता के मामले में ट्रंप ने बेहतरीन अंक हासिल किया। यह एक ऐसा मापदंड है जो उन्हें अमेरिकी इतिहास के सफलतम राष्ट्रपतियों की कतार में खड़ा करता है।

आठ मापदंड
पीपीआई-आर के तहत विशेषज्ञों से राजनीतिक हस्तियों को लेकर 56 प्रश्न पूछे गए। ये प्रश्न आठ मापदंडों से जुड़े थे। ये हैं- निडरता, निष्ठुरता, आत्मकेंद्रता, क्रूरता, आत्मविश्वास, सामाजिक प्रभाव, हमदर्दी और विवेक। विशेषज्ञों से मिले जवाब के आधार पर अंक दिए गए और फिर रैंकिंग तैयार की गई।

जीसस और गांधी भी
नाम अंक
सद्दाम हुसैन 189
हेनरी अष्टम 178
ईदी अमीन 176
डोनाल्ड ट्रंप 171
एडोल्फ हिटलर 169
विलियम प्रथम 165
सेंट पॉल 157
जीसस 157
विंस्टन चर्चिल 155
नेपोलियन बोनापार्ट 153
हिलेरी क्लिंटन 152
नीरो 151
ओलिवर क्रोमवेल 136
माग्ररेट थैचर 136
जॉर्ज वाशिंगटन 132
एलिजाबेथ प्रथम 130
अब्राहम लिंकन 123
महात्मा गांधी 119

भारत- पाक के बीच सीधी बातचीत का अमेरिका ने किया समर्थन

व्हाइट हाउस फेलोशिप के लिए हुआ दो भारतीय महिलाओं का चयन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.