Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान की आतंकी घटनाओं में तेजी से आयी कमी

पाकिस्‍तान में होने वाले आतंकी घटनाओं की संख्‍या में इस साल काफी कमी आयी है।

By Monika minalEdited By: Published: Mon, 11 Sep 2017 04:13 PM (IST)Updated: Mon, 11 Sep 2017 04:16 PM (IST)
पाकिस्‍तान की  आतंकी घटनाओं में तेजी से आयी कमी
पाकिस्‍तान की आतंकी घटनाओं में तेजी से आयी कमी

इस्‍लामाबाद (आइएएनएस)। विगत कई वर्षों की तुलना में इस साल पाकिस्‍तान में होने वाले आतंकी वारदातों की संख्‍या में काफी कमी आई है। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार पाकिस्‍तान आर्मी द्वारा लांच किए गए कई ऑपरेशन के कार्यान्‍वयन का यह नतीजा देखने को मिल रहा है।

loksabha election banner

नेशनल काउंटर टेररिज्‍म अथॉरिटी (NACTA) द्वारा रिलीज किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2016 के 785 आतंकी हमलों की तुलना में इस साल अब तक 426 आतंकी घटनाएं हुई।

NACTA ने बताया कि 2001 में 110 आतंकी हमले, 2002 में 56, 2003 में 88, 2004 में 159 और 2005 में 113 हमले हुए। 2006 में कुल 1,444 आतंकी हमले हुए जबकि 2007 में इन घटनाओं की संख्‍या बढ़कर 1,820 incidents हो गयी, 2008 में 1,575 हमले हुए और 2009 में 1,938 आतंकी वारदातें हुई 2010 में 2061 हमलों के साथ आतंकी घटनाएं अपने शीर्ष पर थीं। इसके अलावा 2011 में 1,680 हमले हुए, 2012 में 1,316 आतंकी हमले, 2013 में 1,571 और 2014 में 1,816 आतंकी हमले हुए। 2015 में एक गिरावट दर्ज की गयी थी जब केवल 1,139 गतिविधियों को रिकॉर्ड किया गया था। 2014 के मध्‍य में देश के आदिवासी बहुल क्षेत्र में ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्‍ब शुरू किया गया जिसके कारण आतंकी हमलों में गिरावट आयी। पाकिस्‍तान आर्मी ने उत्‍तरी वजीरिस्‍तान के आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्‍थानीय व बाहरी आतंकियों के पनाहगाहों के सफाये के लिए भी ऑपरेशन लांच किया जिससे आतंकी हमलों में गिरावट आयी है।

ऊंचे पर्वतों ओर सभी दर्रे में प्रभावी तरीके से आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए आर्मी ने खैबर एजेंसी एरिया में भी अक्‍टूबर 2014 से अगस्‍त 2017 के बीच चार चरणों में ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों को पकड़ने के लिए देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में स्‍लीपर सेल समेत रद-उल-फसद और नेशनल एक्शन प्‍लान ऑपरेशन भी लांच किया गया।

यह भी पढ़ें: पाक के लिए फिर जागा चीनी प्रेम, कहा- आतंकवाद के खिलाफ अच्छा काम किया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.