Move to Jagran APP

अल कायदा का नाम बदलना चाहता था ओसामा : अमेरिका

अमेरिका ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वैश्विक आतंकी संगठन के तौर पर अलकायदा की पहचान से निराश ओसामा बिन लादेन समूह का नाम बदलना चाह रहा था।

By Test2 test2Edited By: Updated: Thu, 19 Feb 2015 09:08 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन । अमेरिका ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वैश्विक आतंकी संगठन के तौर पर अलकायदा की पहचान से निराश ओसामा बिन लादेन समूह का नाम बदलना चाह रहा था। मारे जाने से पहले वह चाहता था कि इस संगठन को इस्लाम के सिद्धांतों के करीबी के तौर पर देखा जाए। अमेरिका के विशेष सुरक्षाबल ने एक विशेष अभियान में पाकिस्तान में ओसामा को मार गिराया था।

ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अलकायदा सरगना के पाकिस्तान में एबटाबाद ठिकाने से मिली गुप्त जानकारियों के आधार पर यह बात कही। अर्नेस्ट ने कहा कि ओसामा बिन लादेन का मानना था कि इस तरह से उसे भर्तियां करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अभियान में अमेरिकी कमांडो ने लादेन के ठिकाने से एक गुप्त खजाना भी बरामद किया था। अलकायदा के बारे में उसकी सोच से जुड़े सबूत भी वहां मिले। उन्होंने कहा कि उन जानकारियों से यह पता चलता है कि ओसामा इस बात से निराश था कि अल कायदा एक धार्मिक संगठन के रूप में पहचान बनाने और लड़ने की बजाय आतंकी संगठन के रूप में देखा जाने लगा था।

पढ़ें :

अमेरिका में बड़े हिंदू मंदिर पर हमला कर लिखा ‘गेट आउट’

अल बगदादी अमेरिका का दुश्मन नंबर वन