Move to Jagran APP

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ओबामा के फैसलों को रद्द करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों को रद करने का एलान किया है। नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप ने एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Wed, 07 Sep 2016 05:49 PM (IST)Updated: Wed, 07 Sep 2016 07:46 PM (IST)
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ओबामा के फैसलों को रद्द करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, पीटीआई : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों को रद करने का एलान किया है। नॉर्थ कैरोलिना में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। ट्रंप ने कहा कि यदि वह आठ नवंबर के चुनाव में जीते तो ह्वाइट हाउस ने उनका पहला दिन बेहद व्यस्त रहेगा, क्योंकि वह पिछली सरकार की नीतियों को रद कर रहे होंगे।

loksabha election banner

मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों को खतरनाक करार देते हुए उन्होंने यह बात कही। जिन फैसलों को रद करने की उन्होंने बात कही है उनमें सीरियाई शरणार्थियों का पुनर्वास, ओबामा केयर और ओबामा के कार्यकारी आदेश हैं। उन्होंने कहा,' दफ्तर में मेरे पहले दिन से ही बदलाव शुरू हो जाएगा। पहले हम हर असंवैधानिक आदेश हटाएंगे। फिर देश में कानून का शासन बहाल करेंगे। इसके बाद मेक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण शुरू करेंगे।'

पढ़ें- पाक को अमेरिका का संदेश, आतंक के खिलाफ अब बात नहीं करो कार्रवाई

एफबीआइ की ओर से हाल में सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य भी बताया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री रहते निजी ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल करने को लेकर हिलेरी ने झूठ बोले। नए दस्तावेजों से ये साबित होता है कि वे सार्वजनिक पद हासिल करने के न्यूनतम मापदंडों को पूरा नहीं करतीं।

पढ़ें- पद से हटने के बाद किताब लिखेंगे ओबामा

दूसरी ओर, ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए हिलेरी ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी को शीर्ष पद के लिए अयोग्य करार दिया। वे टेम्पा में समर्थकों को संबोधित कर रहीं थी। वहीं, पीट्सबर्ग में लेबर डे परेड को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी जनता ट्रंप को कभी राष्ट्रपति नहीं चुनेगी।

इलेक्टोरल वोट की दौड़ में पिछड़े

वाशिंगटन पोस्ट के राष्ट्रव्यापी सर्वे में हिलेरी की जीत की संभावना जताई गई है। इसके अनुसार उन्हें 20 बड़े राज्यों में ट्रंप पर चार फीसद की बढ़त हासिल है। 538 इलेक्टोरल वोट में से हिलेरी को 244 और ट्रंप को 126 वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। राष्ट्रपति चुने जाने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करना जरूरी है। वहीं, सीएनएन के सर्वे में ट्रंप को 45 और हिलेरी को 43 फीसद मत मिलने का अनुमान लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.