Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दो कुत्तों की यारी, इंसानों की यारी पर भारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 02:36 PM (IST)

    इन दो कुत्तों की यारी की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। इन दोनों की दोस्ती की रियल कहानी सुन सभी दंग हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका के अयोवा एनिमल रेक्यू शेल्टर में इन दो कुत्तों की यारी की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। इन दोनों की दोस्ती की रियल कहानी सुन सभी दंग हैं। दोनों के बीच दिन पर दिन बढ़ता प्यार इन्हें लोगों के बीच मशहूर बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेल्टर के कर्मचारियों ने अपने फेसबुक पेज पर दोनों कुत्तों के बीच प्यार को दर्शाती एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एक नन्हा कुत्ता, एक विशालकाय डरावने कुत्ते के ऊपर बैठा है। इन दोनों कुत्तों की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तेजी से वायरल हो रही है।

    शेल्टर ने लिका है बड़े कुत्ते का नाम Chewbacca और छोटे कुत्ते का नाम Little CC है। दोनों ही एक घर में एक साथ रहते हैं। के शीर्ष पर विश्राम किया आयोवा पशु बचाव लीग कुत्ते अजीब जोड़ी की एक तस्वीर साझा की है।

    दोनों को कुत्तों को आश्रय देने वाले परिवार ने बताया कि पहले दिन से जब दोनों कुत्ते एक साथ हुए उसके बाद से ही दोनों में अमिट जुड़ाव हो गया है। लेकिन परिवार को दोनों को शेल्टर में छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके नवजात बच्चे को एलर्जी की दिक्कत थी।

    शेल्टर में भी दोनों कुत्ते एक साथ ही रहते और घूमत-फिरते हैं।

    पति-पत्नी ने दस साल तक खुद को अंधेरे घर में रखा बंद

    लड़की को ब्याहने दोबारा आई उसी दूल्हे की बारात