Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गांव में पिछले पचास सालों से नहीं हुआ बच्‍चों का जन्‍म

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 02:04 PM (IST)

    ग्रामीणों के अनुसार गांव की सीमा के अंदर अगर बच्चा पैदा होगा तब उसकी मौत हो जाएगी या वह दिव्यांग हो जाएगा।

    Hero Image

    भोपाल। यह सुन आप हैरान हो जाएंगे कि पिछले पचास साल से मध्यप्रदेश के एक गांव में किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। भोपाल से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजगढ़ का सांका जागीर गांव में पिछले 50 सालों में किसी बच्चे ने जन्म नहीं लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल गांव की सीमा से बाहर एक कमरा बनवाया गया है जहां गांव की गर्भवती महिलाएं अपने बच्चों को जन्म देती हैं क्योंकि ग्रामीणों के अनुसार गांव की सीमा के अंदर अगर बच्चा पैदा होगा तब उसकी मौत हो जाएगी या वह दिव्यांग हो जाएगा।

    ग्रामीणों ने बताया कि किसी जमाने में यहां श्यामजी का मंदिर था, उसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं का प्रसव गांव के बाहर कराने का आदेश दिया था। वहीं गांव के 50 वर्षीय सरपंच का कहना है कि उन्होंने इतने वर्षों में किसी भी बच्चे का जन्म गांव में होने की खबर न तो सुना है और न देखा।

    इस लड़की की टांगे इतनी लंबी हैं कि ये चल भी नहीं सकती

    लाखों की तादाद में गधों को खरीदता है चीन