'बेटा चलाएगा वंश, बनेगा बुढ़ापे का सहारा', अदालतें ऐसी पुरुषवादी सोच को न दें बढ़ावा: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने लैंगिक समानता की तरफदारी करते हुए अदालतों को पुरुषवादी सोच को बढ़ावा न देने की नसीहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ बच्चे के लिंग (लड़का या लड़की होने) के आधार पर संवैधानिक अदालतें हालात को ज्यादा गंभीर और खराब नहीं मान सकतीं।