Prayagraj News: सुप्रीम कोर्ट से शुआट्स वीसी व निदेशक समेत पांच की गिरफ्तारी पर रोक, जानें क्या है मामला
Prayagraj फतेहपुर के चर्च में मतांतरण के आरोपित नैनी स्थित सैम हिग्गिन बाटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर टेक्नालाजी एंड साइंसेज (शुआट्स) के कुलपति आरबी लाल निदेशक विनोद बी.लाल विशप पाल सिंघामनी डा. मैथ्यु सैमुअल तथा परविंदर सिंह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।