Move to Jagran APP

कर्नाटक के मांड्या में गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहे सेवानिवृत्त सैनिक को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

कुमार 37 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक थे। जब वह कथित तौर पर एक गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहा थे तो उसने उस बाइक से नियंत्रण खो दिया जिसे वह चला रहा था। बाइक पर से नियंत्रण खोने के बाद वह एक ट्रक से कुचल गया।

By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanPublished: Mon, 14 Nov 2022 12:38 PM (IST)Updated: Mon, 14 Nov 2022 12:38 PM (IST)
गड्ढे से बचने की कोशिश में हुई मौत

मांड्या, एएनआइ। कर्नाटक के मांड्या जिले में रविवार रात सड़क हादसे में एक सेवानिवृत्त सैनिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना तब हुई जब एक गड्ढे से बचने की कोशिश करते समय रिटायर्ड सैनिक अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।

कुमार 37 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक थे। जब वह कथित तौर पर एक गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहा थे तो उसने उस बाइक से नियंत्रण खो दिया जिसे वह चला रहा था। बाइक पर से नियंत्रण खोने के बाद वह एक ट्रक से कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोकल पुलिस ने बताया कि इस मामले पर आगे की जांच चल रही है।

कर्नाटक के बीदर में ट्रक-ऑटो की टक्कर में 7 महिलाओं की हुई थी मौत

कर्नाटक के बीदर में एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गई थी। इस भीषण हादसे में कई अन्य घायल भी हुए थे। यह घटना बीदर के चित्तगुप्पा तालुक में सरकारी स्कूल के पास बेमलखेड़ा गांव के पास हुई थी।

इन महिलाओं की हुई थी मौत

पीड़ित सभी मजदूर थे। पुलिस ने उनकी पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34) ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में की थी। वे सभी बुडामनहल्ली गांव के मूल निवासी थे, और काम से घर वापस जा रहे थे।

इस मामले पर पुलिस ने दर्ज किया केस

इस हादसे में सभी घायलों का इलाज बीदर के एक अस्पताल में किया गया था। आमने-सामने की टक्कर कैसे हुई यह शुरुआती जानकारी में स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस ने बेमलखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया था।

एक और अन्य हादसे में पांच की हुई थी मौत

इसी तरह की एक घटना में अगस्त में बीदर जिले में बांगुर चेक-पोस्ट के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में चार अन्य घायल हो गए थे। एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.