Move to Jagran APP

PM मोदी दिखेंगे डिस्कवरी चैनल के शो 'मैन Vs वाइल्ड' में, बराक ओबामा भी हो चुके हैं शामिल

PM Modi in Man vs Wild Show पीएम मोदी डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय शो Man Vs Wild में दिखेंगे। इससे पहले पूर्व US प्रेसिडेंट बराक ओबामा भी इसमें शामिल हो चुके हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Mon, 29 Jul 2019 01:28 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jul 2019 06:02 PM (IST)
PM मोदी दिखेंगे डिस्कवरी चैनल के शो 'मैन Vs वाइल्ड' में, बराक ओबामा भी हो चुके हैं शामिल
PM मोदी दिखेंगे डिस्कवरी चैनल के शो 'मैन Vs वाइल्ड' में, बराक ओबामा भी हो चुके हैं शामिल

नई दिल्ली, आइएएनएस। PM Modi in Man vs Wild Show प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम 'मैन Vs वाइल्ड' में दिखेंगे। 'मैन Vs वाइल्ड' के इस खास एपिसोड को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है।यह कार्यक्रम 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसे दुनिया भर के 180 देशों में प्रदर्शित किया जाएगा। शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) ने ट्विटर पर इसको लेकर एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है।

loksabha election banner

बता दें, इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा(Barack Obama) भी डिस्कवरी के शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड'(Man Vs Wild) में दिखाई दे चुके हैं। यह लोकप्रिय टीवी शो पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। भारत के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किए गए इस विशेष एपिसोड में वन्यजीव संरक्षण का मुद्दा उठाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला जाएगा।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस टीजर को शेयर करते हुए बियर ग्रिल्स को शुक्रियादा किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- भारत जहां आप हरे भरे जंगल, खूबसूरत पहाड़, नदियां और वाइल्ड लाइफ देख सकते हैं। इस कार्यक्रम को देखकर आपका भारत आने का मन करेगा। भारत आने के लिए आपके शुक्रिया बियर ग्रिल्स। 

उन्होंने यह भी कहा, 'सालों से मैं प्रकृति के बीच पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं। इनका मेरे जीवन पर स्थायी प्रभाव है। इसलिए मुझे राजनीति से इतर जीवन पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक विशेष कार्यक्रम के बारे में पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मेरे लिए यह शो विश्व भारत की समृद्ध पर्यावरण विरासत और पर्यावरण संरक्षण के महत्व और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के लिए प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह एकबार फिर से जंगल में समय बिताने का एक शानदार अनुभव था।

देश में बढ़ी बाघों की संख्या
आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस(Intenational Tiger Day) है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी की है। देश में बाघों की संख्यों को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2018 जारी किया। इसके मुताबिक 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें: Man Vs Wild: जानिए कौन हैं Bear Grylls जो कराएंगे पीएम मोदी को एडवेंचर यात्रा

यह भी पढ़ें: Man Vs Wild: कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, कहा- Pulwama attack के दौरान शूटिंग में थे व्यस्त

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.