Move to Jagran APP

5G Network: पीएम मोदी 1 अक्टूबर को लांच कर सकते हैं 5G, इंडिया मोबाइल कांग्रेस में होगा सफल टेस्टबेड का प्रदर्शन

दूरसंचार मंत्री वैष्णव ने भी पिछले महीने कहा था 5जी सेवा अक्टूबर में लांच हो सकती है। वैष्णव ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं को 5जी सेवाएं किफायती मूल्य पर मिलें। देश में 5जी सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।

By JagranEdited By: Arun kumar SinghPublished: Sat, 24 Sep 2022 08:02 PM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2022 08:02 PM (IST)
5G Network: पीएम मोदी 1 अक्टूबर को लांच कर सकते हैं 5G, इंडिया मोबाइल कांग्रेस में होगा सफल टेस्टबेड का प्रदर्शन
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को देश में जल्द 5जी सेवा लांच करने की बात कही थी।

नई दिल्ली, आइएएनएस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अक्टूबर को देश में 5जी सेवा लांच कर सकते हैं। संचार मंत्रालय के अधीन आने वाले नेशनल ब्राडबैंड मिशन (एनबीएम) ने शनिवार को ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। हालांकि, बाद में एनबीएम ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

loksabha election banner

आइएमजी में 5जी और इससे जुड़े क्षेत्रों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान

इसी दिन से इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आइएमसी) की शुरुआत होनी है, जिसमें 5जी और इससे जुड़े क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रगति मैदान में होने वाले आइएमसी के छठे संस्करण में दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी शामिल होंगे। साथ ही दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी ने कही थी 15 अगस्त को जल्द 5जी सेवा लांच करने की बात

सूत्रों के अनुसार, आइएमसी में सरकार रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा देश में चलाए जा रहे कुछ सफल 5जी टेस्टबेड का प्रदर्शन कर सकती है। टेस्टबेड एक प्रकार के पायलट प्रोजेक्ट हैं। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को देश में जल्द 5जी सेवा लांच करने की बात कही थी।

देश के 13 बड़े शहरों में शुरू होगी 5जी सेवा

दूरसंचार मंत्री वैष्णव ने भी पिछले महीने कहा था 5जी सेवा अक्टूबर में लांच हो सकती है। वैष्णव ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं को 5जी सेवाएं किफायती मूल्य पर मिलें। देश में 5जी सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। पहले चरण में देश के 13 बड़े शहरों में 5जी सेवा शुरू हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: 5G Network: दिल्ली के लोगों को खुशखबरी, जल्द मिलेगी हाई स्पीड नेटवर्क की सुविधा

इसे भी पढ़ें: Jio ला रहा स्वदेशी 5G, एक साल में दोगुना हो जाएंगे कनेक्टेड डिवाइस : मुकेश अंबानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.