नई दिल्ली, पीटीआई। तमिलनाडु के तंजावुर से बच्चों के साथ कथिततौर पर यौन शोषण का मामला सामने आया। इस मामले में सीबीआई ने तंजावुर के एक 35 वर्षीय पीएचडी स्कॉलर को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने कथिततौर पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में बाल यौन शोषण सामग्री बनाने और प्रसारित करने के लिए एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, सीबीआई को इंटरपोल डेटाबेस से बाल यौन शोषण की तस्वीरें और वीडियो मिले थे।

अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल फोरेंसिक टूल्क के माध्यम से तंजावुर जिले की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने आरोपी के परिसरों में छानबीन ली, जहां से आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद हुए।

पीएचडी स्कॉलर पर यौन शोषण का आरोप

पीएचडी स्कॉलर पर एक बच्ची के साथ पिछले चार साल से यौन शोषण करने का आरोप है। साथ ही उसने न्यूड वीडियो और फोटो गूगल अकाउंट पर अपलोड कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने दो नाबालिगों समेत अन्य के साथ भी यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो बना लिया था। जिसकी एवज में उन्हें और लड़कियों को लाने के लिए मजबूर करता था और ऐसा न करने पर आपत्तिजनक कंटेंट को इंटरनेट में अपलोड करने की धमकी देता था।

Edited By: Anurag Gupta