Parliament Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे पर संसद में घमासान जारी, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित; राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
No Confidence Motion Live Updates: विपक्षी दलों के द्वारा आज (बुधवार) को लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया गया है। पिछले चार दिनों से सदन में मणिपुर मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। No Confidence Motion Live Updates: आज संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का पांचवां दिन है। बीते चार दिनों से सदन में मणिपुर मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच, विपक्षी दलों के द्वारा आज (बुधवार) को लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया गया है। लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने सहमति जताई है। इसे लेकर कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप भी जारी किया है।
बता दें कि विपक्ष की मांग है कि मणिपुर मुद्दें पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद बयान दें, जबकि सरकार का कहना है कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दल एक नियम के तहत चर्चा के लिए दबाव डाल रहे हैं।
मणिपुर मुद्दे पर संसद में घमासान जारी है। हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया है।
मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग पर सरकार के रुख को लेकर विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया। बता दें कि विपक्ष लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंजूरी दे दी है।
लोकसभा द्वारा स्वीकार किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब, यह (अविश्वास प्रस्ताव) पेश कर दिया गया है और स्वीकार कर लिया गया है, अध्यक्ष को अब इस पर बहस और मतदान के लिए एक तारीख तय करनी है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि संसद में मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं अपने मुद्दे सदन के सामने रख रहा था, और जब 50 लोगों ने 267 पर notice दिए , मुझे संसद में बोलने का मौका भी नहीं मिला। खरगे ने कहा कि कम से कम जब मैं बोल रहा हूं तो मेरा माइक बंद कर दिया गया, ये मेरे privilege को धक्का है और सरकार के इशारे पर अगर सदन चला तो मैं समझूंगा कि लोकतंत्र नहीं है।
अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव INDIA गठबंधन का सिद्धांत है। हमें ये संदेश देना चाहिए कि हम इस मुश्किल समय में मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं और मणिपुर के लोगों के घाव पर मरहम लगाने का काम हम करेंगे।
भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर मुद्दे पर संसद में गतिरोध पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में खरगे ने लिखा है कि एक ही दिन में प्रधानमंत्री देश के विपक्षी दलों को अंग्रेज शासकों और आतंकवादी दल से जोड़ते हैं और उसी दिन गृहमंत्री भावनात्मक पत्र लिखकर विपक्ष से सकारात्मक रवैये की अपेक्षा करते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष में समन्वय का अभाव वर्षों से दिख रहा था, अब यह खाई सत्तापक्ष के अंदर भी दिखने लगी है। इस पर प्रधान मंत्री द्वारा विपक्षी दलों को दिशाहीन बताना बेतुका ही नहीं बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है।
खरगे ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री से हम सदन में आकर मणिपुर पर बयान देने का आग्रह कर रहे हैं परंतु ऐसा लगता है कि उनका ऐसा करना उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता है। हमारी इस देश की जनता के प्रति प्रतिबद्धता है और हम इसके लिए हर कीमत देंगे।
एक ही दिन में आदरणीय प्रधानमंत्री देश के विपक्षी दलों को अंग्रेज शासकों और आतंकवादी दल से जोड़ते हैं और उसी दिन गृहमंत्री भावनात्मक पत्र लिखकर विपक्ष से सकारात्मक रवैये की अपेक्षा करते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष में समन्वय का अभाव वर्षों से दिख रहा था, अब यह खाई सत्तापक्ष के अंदर… pic.twitter.com/GcTgSwHsrT
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 26, 2023
लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार करने का समर्थन कर रहे सांसदों से खड़े होने को कहा। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य गिनती के लिए खड़े हुए। इसके बाद ओम बिरला ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।
#WATCH | Lok Sabha Speaker Om Birla allows the No Confidence Motion against Government moved by the Opposition.
— ANI (@ANI) July 26, 2023
Speaker says, "I will discuss with the leaders of all parties and inform of you of an appropriate time to take this up for discussion." pic.twitter.com/vsUmR42Kmz
लोकसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को मंजूरी दे ही है। स्पीकर ने कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद तारीख का एलान करूंगा। हालांकि इसके बाद भी विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है।
Lok Sabha Speaker Om Birla accepts the No Confidence Motion against Government moved by the Opposition.
— ANI (@ANI) July 26, 2023
The Motion was brought to the House by Congress MP Gaurav Gogoi. pic.twitter.com/1HbArz5B7N
मणिपुर मु्द्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा मे विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। खरगे ने कहा कि सदन में मुझे बोलने नहीं दिया गया और माइक बंद कर मेरा अपमान किया गया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर मुद्दे पर बयान देना चाहिए। वे सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है।
विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि वे (विपक्ष) जानते हैं कि वे 2024 लोकसभा चुनाव हार रहे हैं। वे विपक्ष में बने रहने का अभ्यास कर रहे हैं।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद पहुंचते ही आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की। संजय सिंह और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
#WATCH | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi met AAP MP Sanjay Singh as she arrived at the Parliament today.
— ANI (@ANI) July 26, 2023
Sanjay Singh and Congress MP Rajani Patil have been suspended for the remainder of the Monsoon Session of the Parliament. pic.twitter.com/l18fgS1BQC
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उनकी मांग है कि पीएम सदन में आएं और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हो।
AAP के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के शेष सत्र के लिए निलंबित करने पर भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि बिना वजह हंगामा करना संजय सिंह का स्वभाव है। उन्होंने (संजय सिंह) राज्यसभा सभापति के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया।"
.webp)
राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। दोनों सदनों के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव आने दीजिए, सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है। हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले वे चाहते थे चर्चा। जब हम सहमत हुए, तो उन्होंने नियमों का मुद्दा उठाया। जब हम नियमों पर सहमत हुए, तो वे नया मुद्दा लेकर आए कि पीएम आएं और चर्चा शुरू करें। मुझे लगता है कि ये सभी बहाने हैं।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोगों को पीएम मोदी और भाजपा पर भरोसा है। वे (विपक्ष) पिछले कार्यकाल में भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। इस देश की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग की है। डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, राजद सांसद मनोज कुमार झा, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन और आप सांसद राघा चड्ढा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में नोटिस दिया है और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर के उद्घाटन समारोह में हवन पूजन किया, जो सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी करेगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi is participating in a Havan & Puja at the new ITPO complex in New Delhi. pic.twitter.com/CufFlRvZ6m
— ANI (@ANI) July 26, 2023
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष आज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है।
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में हम अच्छी तरह से जानते हैं कि संख्याएं हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन यह संख्या को लेकर नहीं है, अविश्वास प्रस्ताव के बाद पीएम को संसद में बोलना होगा। इसलिए, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।
राज्यसभा से निलंबित सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए INDIA (विपक्षी गठबंधन) का अपमान किया। हम अपना अपमान बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन भारत का नहीं।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, "We are moving the No Confidence Motion (against the Government)..." pic.twitter.com/1sIB7bHQig
— ANI (@ANI) July 26, 2023

कांग्रेस आज लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे।
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भारत के संसदीय इतिहास में कई बार, संसद के भीतर बहस, संवाद और चर्चा के महत्वपूर्ण उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये संसदीय उपकरण वास्तव में भारत के लोकतंत्र को मजबूत करते हैं और सरकार पर लोकसभा में आने और सवालों के जवाब देने के लिए बार-बार दबाव डालना चाहिए।
#WATCH | On Opposition bringing a no-confidence motion against Govt in Lok Sabha today, AAP MP Raghav Chadha says, "Many a time in Indias Parliamentary history, critical instruments of debate, dialogue and discussion within Parliament are exercised. Regardless of the outcome of… pic.twitter.com/V0WmsGSNKC
— ANI (@ANI) July 26, 2023
