Move to Jagran APP

असम के नलबाड़ी में स्ट्रांग रूम सुरक्षा उल्लंघन में जांच के आदेश, गृह-राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव बी. कल्याण करेंगे जांच

Strong room security breach गत 14 मई को बारपेटा से कांग्रेस उम्मीदवार दीप बायन ने चुनाव आयोग से शिकायत कर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का संदेह जताया था। नलबाड़ी जिला आयुक्त वर्नाली डेका ने भी मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। जांच का जिम्मा गृह एवं राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव बी. कल्याण चक्रवर्ती को सौंपा गया है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Published: Wed, 22 May 2024 06:56 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 06:56 PM (IST)
स्ट्रांग रूम के भीतर सुरक्षा उल्लंघन मामले में जांच का आदेश (फाइल फोटो)

पीटीआई, गुवाहाटी। असम सरकार नलबाड़ी जिले में मतदान के दिन स्ट्रांग रूम के भीतर सुरक्षा उल्लंघन मामले में जांच कराएगी। जांच का जिम्मा गृह एवं राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव बी. कल्याण चक्रवर्ती को सौंपा गया है। बारपेटा लोकसभा क्षेत्र के नलबाड़ी जिले में गत सात मई को मतदान हुआ था।

गत 14 मई को बारपेटा से कांग्रेस उम्मीदवार दीप बायन ने चुनाव आयोग से शिकायत कर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का संदेह जताया था। नलबाड़ी जिला आयुक्त वर्नाली डेका ने भी मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी।गृह एवं राजनीतिक विभाग के उप सचिव ने बताया कि नलबाड़ी के स्ट्रांग रूम परिसर में गत सात मई को सुरक्षा उल्लंघन से संबंधित जांच के लिए गृह-राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव बी. कल्याण चक्रवर्ती बुधवार को नलबाड़ी आएंगे।

बर्मन ने जिला आयुक्त के आरोपों को बताया फर्जी 

नलबाड़ी की जिला आयुक्त डेका, स्ट्रांग रूम के मजिस्ट्रेट प्रभारी, स्ट्रांग रूम के सुरक्षा प्रभारी और उल्लंघन देखने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चक्रवर्ती के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। डेका ने अपनी शिकायत में ईवीएम रसीद केंद्र पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता लुइत कुमार बर्मन को 10 लाख रुपये देने को कहा था। हालांकि बर्मन ने जिला आयुक्त के आरोपों को मनगढ़ंत और फर्जी बताया था।

यह भी पढ़ें- 'हर समय युद्ध के लिए तैयार रहें', एडमिरल त्रिपाठी ने सरकार की आत्मनिर्भरता पहल पर सेना की प्रतिबद्धता दोहरायी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.