Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र का पर्व, दूसरे चरण में 66 फीसद से ज्यादा हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत 66.7 प्रतिशत दर्ज किया गया है जो 2019 के संसदीय चुनाव के आंकड़ों से कम है। सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में 66.7 प्रतिशत का आंकड़ा अनुमानित है। चुनाव आयोग ने अबतक औपचारिक रूप से मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी नहीं दी है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर हुआ था।

By Agency Edited By: Anurag GuptaSat, 27 Apr 2024 11:45 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र का पर्व, दूसरे चरण में 66 फीसद से ज्यादा हुआ मतदान
दूसरे चरण में 66.7 प्रतिशत मतदान (फोटो: एएनआई)

पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत 66.7 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो 2019 के संसदीय चुनाव के आंकड़ों से कम है। मौजूदा चुनाव के दोनों चरणों में पिछले आम चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गई है।

सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण में 66.7 प्रतिशत का आंकड़ा अनुमानित है। चुनाव आयोग ने अब तक औपचारिक रूप से मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी नहीं दी है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर हुआ था।

पिछले चुनाव में क्या था हाल?

2019 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 95 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 69.64 प्रतिशत दर्ज किया गया था। मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के संसदीय चुनाव के पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें: 'गोवा में दिखती है एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर झलक'; इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे PM Modi

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के लातूर के उदगीर में प्रियंका गांधी की रैली, भाजपा सरकार पर साधा निशाना