Move to Jagran APP

ललित मोदी ने ईडी से पूछा, 'मेरे खिलाफ ही कार्रवाई क्यों '?

आइपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने लंदन में बैठे-बैठे ही बुधवार को भी भारतीय राजनीति पर कई प्रहार किए। ललित मोदी ने कहा कि आइपीएल को दक्षिण अफ्रीका में कराने के दौरान बैंकिंग संबंधी फैसले बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों ने ही लिए थे। फिर अकेले उन्हीं के खिलाफ

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2015 08:36 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2015 09:17 PM (IST)

नई दिल्ली,जागरण न्यूज नेटवर्क । आइपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने लंदन में बैठे-बैठे ही बुधवार को भी भारतीय राजनीति पर कई प्रहार किए। ललित मोदी ने कहा कि आइपीएल को दक्षिण अफ्रीका में कराने के दौरान बैंकिंग संबंधी फैसले बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों ने ही लिए थे। फिर अकेले उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई क्यों हो रही है।

ललित मोदी ने बुधवार को भी ट्वीट के जरिए अपने हमले जारी रखे। उन्होंने उनके खिलाफ भारत में हो रही जांच पर कहा, 'प्रवर्तन निदेशालय और फेमा के जरिए मुझे अलग-थलग क्यों किया जा रहा है? आठ लोगों में से केवल उन्हें ही क्यों निशाना बनाया गया? सिर्फ मेरा पासपोर्ट ही क्यों जब्त किया गया?

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि फैसला लेने वाले अन्य लोगों में शशांक मनोहर, एन. श्रीनिवासन, रत्नाकर शेट्टी, प्रसन्न कानन और सुंदर रमन थे। मोदी ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट कांट्रैक्ट को अंजाम श्रीनिवासन ने दिया। उस पर सहमति अन्य 11 सदस्यों ने दी। तो फिर अकेले मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों? इस मामले में 2-9-09 को अरुण जेटली और राजीव शुक्ला के अलावा 11 अन्य लोगों ने स्वीकृति दी। उनके खिलाफ कोई नोटिस क्यों जारी नहीं हुआ। ईडी से मैं इतना ही पूछना चाहता हूं-क्या तुम में इतनी हिम्मत है कि आज भी भाजपा के अरुण जेटली और कांग्रेस के राजीव शुक्ला से पूछताछ कर सको?'

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही ललित मोदी ने कई ट्वीट करके वरुण गांधी का नाम उछाला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोनिया की इटली वाली बहन ने उनसे मामले को सेटल करने के लिए 6 करोड़ डालर मांगे थे।

ललित मोदी ने सोनिया व वरुण गांधी को भी लपेटा

शाहरुख खान बोले, मैं लंदन में ललित मोदी से नहीं मिला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.