कन्नूर, पीटीआई: केरल के कन्नूर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां सड़क चलते एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार सवार पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई महिला गर्भवती थी। साथ ही बताया जा रहा है कि, जिस वक्त यह हादसा हुआ कार में कुल 06 लोग सवार थे। लेकिन वक्त रहते 4 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, सभी कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Fact Check : 2018 के प्‍लेकार्ड के साथ छेड़छाड़ कर विराट कोहली और बाबर आजम का नाम जोड़कर किया गया वायरल

कार में अचानक लगी आग

पीड़ितों की पहचान जिले के कुट्टीअत्तूर के रहने वाले प्रजीत (35) और उसकी पत्नी रीशा (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, प्रसव पीड़ा की शिकायत सभी महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे। तभी अचानक कार में आग लग गई। चश्मदीदों के मुताबिक, दंपति को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वे असफल रहे। एक चश्मदीद ने कहा, ‘हम उस समय पूरी तरह से असहाय थे क्योंकि कार का आगे का हिस्सा तुरंत आग की चपेट में आ गया था। हम उन्हें बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि हमें लग रहा था कि कार की तेल की टैंक में किसी भी समय विस्फोट हो सकता है।’

घटना को लेकर होगी जांच

घटना को लेकर फिलहाल पुलिस की ओर से अधिक जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही घटना के कारणों को लेकर जांच कराने की बात कही है।

यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, बुजुर्गों को भी राहत, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा                                      

Edited By: Amit Singh