Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyderabad: सीएम केसीआर ने किया महाराष्ट्र राज्य इकाई की अस्थायी संचालन समिति का गठन, इन सदस्यों को किया शामिल

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 03:02 PM (IST)

    बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने महाराष्ट्र राज्य इकाई के लिए एक अस्थायी संचालन समिति का गठन किया है।इस संचालन समिति में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है।बीआरएस महाराष्ट्र राज्य इकाई के प्रभारी के रूप में नियुक्त कल्वाकुंतला वामशीधर राव संचालन समिति की सदस्य भी है।संचालन समिति के अन्य सदस्यों में शंकर पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को भी शामिल किया गया है।

    Hero Image
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

    हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (BRS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) ने बीआरएस महाराष्ट्र राज्य इकाई के लिए 15 सदस्यों वाली एक अस्थायी संचालन समिति का गठन किया। बता दें कि बीआरएस अध्यक्ष संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। कल्वाकुंतला वामशीधर राव संचालन समिति के सदस्य भी हैं। इन्हें बीआरएस महाराष्ट्र राज्य इकाई के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से सदस्य हुए शामिल?

    संचालन समिति के अन्य सदस्यों में शंकर अन्ना धोंडगे (पूर्व विधायक), भानुदास मुरकुटे (पूर्व विधायक), हरिभाऊ राठौड़ (पूर्व सांसद), घनश्याम शेलार, अन्ना साहेब माने (पूर्व विधायक), दीपक आत्राम (पूर्व विधायक) और माणिक कदम (किसान सेल अध्यक्ष), ज्ञानेश वाकुडकर, सचिन साठे, शुश्री सुरेखा पुनेखर, कादिर मौलाना, यशपाल बिंगे और फिरोज पटेल शामिल है।

    पूर्व विधायक चरण वाघमारे को इस पद पर किया नियुक्त

    इसी तरह, केसीआर ने पूर्व विधायक चरण वाघमारे को तत्काल प्रभाव से बीआरएस महाराष्ट्र राज्य इकाई के नागपुर डिवीजन का समन्वयक नियुक्त किया है। बीआरएस नागपुर डिवीजन के समन्वयक ज्ञानेश वाकुडकर को संचालन समिति के सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया है। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष ने नागपुर संभाग में पार्टी में वाकुडकर के योगदान की सराहना की है।

    छह सह-समन्वयक नियुक्त किए गए

    महाराष्ट्र में चल रही पार्टी गतिविधियों को तेज करने के लिए, पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक छह क्षेत्रीय प्रभागों में छह सह-समन्वयक नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र राज्य के सभी 36 जिलों में जिला सह-समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। औरंगाबाद डिवीजन के लिए, सोमनाथ थोराट समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।

    इसी तरह, अमरावती डिवीजन के लिए निखिल देशमुख (समन्वयक) और डॉ. सुभाष राठौड़ (सह-समन्वयक), नागपुर डिवीजन के लिए चरण वाघमारे (समन्वयक) और बालासाहेब सालुंके गुरुजी (सह-समन्वयक), नासिक डिवीजन के लिए नाना बच्चाव (समन्वयक), संदीप खुटे ((सह-समन्वयक), पुणे प्रभाग: बी जे देशमुख (समन्वयक) और भागीरथ भालके (सह-समन्वयक), मुंबई प्रभाग: विजय मोहिते (समन्वयक) और दिगंबर विशे (सह-समन्वयक) को शामिल किया गया है।