जागरण जोश डॉट कॉम ऑनलाइन शिक्षा में देश की अग्रणी वेबसाइट
समाचार जगत में अग्रणी रहने वाले जागरण समूह ने ऑन लाइन एजुकेशन के क्षेत्र में भी कामयाबी का झंडा बुलंद किया है। जागरण जोश डॉट कॉम ने इंटरनेट के जरिये शिक्षा देने, प्रतियोगी छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के मामले में अपना रुतबा बरकरार रखा है। वेब-प्लेटफार्म के संपूर्ण विकल्प के रूप में जा
नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। समाचार जगत में अग्रणी रहने वाले जागरण समूह ने ऑन लाइन एजुकेशन के क्षेत्र में भी कामयाबी का झंडा बुलंद किया है। जागरण जोश डॉट कॉम ने इंटरनेट के जरिये शिक्षा देने, प्रतियोगी छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के मामले में अपना रुतबा बरकरार रखा है। वेब-प्लेटफार्म के संपूर्ण विकल्प के रूप में जागरण जोश डॉट कॉम फरवरी 2013 से लगातार देश की नंबर 1 शिक्षा वेबसाइट बनी हुई है।
पढ़ें : फेसबुक पर जागरण.कॉम ने रचा इतिहास, फैंस की संख्या 20 लाख के पार
ऑनलाइन शिक्षा संबंधी आकड़े मुहैया कराने वाली कंपनी कॉम स्कोर की जनवरी 2014 की रिपोर्ट के अनुसार, देश के ऑनलाइन एजुकेशन ट्रैफिक में 11 फीसद हिस्सेदारी वाला जागरण जोश डॉट कॉम करेंट अफेयर्स श्रेणी की अग्रणी वेबसाइट है। बीते वर्ष इससे 35 लाख से ज्यादा नए लोग जुड़े। जनवरी 2011 में अस्तित्व में आने के बाद से यह वेबसाइट सिविल सेवा, बैंकिंग, एसएससी, एमबीए प्रवेश परीक्षाओं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं तथा अन्य राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का समग्र साधन है। गत वर्ष जनवरी में जागरण जोश डॉट कॉम ने परीक्षाओं से संबंधित सामग्रियों को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया और अपना पहला एंड्रॉइड बेस्ड एप्लीकेशन करेंट अफेयर्स इंग्लिश लांच किया। साल भीतर ही पांच अन्य ऐप लांच किये। इन सभी को 8,25,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया। इनकी औसत रेटिंग 5 में से 4.19 से भी अधिक है। हाल ही में, कई नये फीचर्स तथा सामग्रियों के साथ करेंट अफेयर्स इंग्लिश का पेड संस्करण शुरू किया। 2013 में लांच किया गया माय जोश प्रतियोगी छात्रों के लिए भारत का पहला और एकमात्र सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।