Kerala: ट्रॉली बैग से मिला होटल के मालिक का शव, पूर्व कर्मचारी और उसकी दोस्त ने की थी हत्या, 3 लोग गिरफ्तार

केरल के कोझिकोड जिले के अट्टापडी जिले में एक होटल के मालिका का शव ट्रॉली बैग से बरामद हुआ है। वह 18 मई से लापता था। उसकी हत्या उसके होटल के एक पूर्व कर्मचारी शिबिली और आरोपी की महिला मित्र शरफना द्वारा की गई है। (सांकेतिक तस्वीर)