Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने Doodle आर्टवर्क प्रतियोगिता के विनर की घोषणा की, 'अगले 25 सालों में भारत' विषय पर मांगे थे आवेदन

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 04:25 AM (IST)

    Google ने आज Doodle for Google 2022 के विनर की घोषणा कर दी है। गूगल ने छात्र श्लोक मुखर्जी के बनाए डूडल को गूगल की जगह प्रदर्शित किया है। इस डूडल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Google ने Doodle आर्टवर्क प्रतियोगिता के विनर की घोषणा की (फोटो गूगल)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Google ने आज Doodle for Google 2022 के विनर की घोषणा कर दी है। बता दें कि गूगल ने भारतीय छात्रों के लिए डूडल आर्टवर्क कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था। इसके तहत भारतीय छात्रों से 'अगले 25 सालों में भारत' के विषय पर आवेदन मांगे थे। इस कॉम्पिटिशन के विजेता का ऐलान आज यानी 14 नवंबर को कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्लोक मुखर्जी बने डूडल आर्टवर्क कॉम्पिटिशन के विजेता

    गूगल ने छात्र श्लोक मुखर्जी के बनाए डूडल को गूगल की जगह प्रदर्शित किया है। इस डूडल में 'अगले 25 वर्षों में भारत' की तस्वीर को दिखाया गया है। जिसमें बताया गया है कि अगले 25 सालों के दौरान भारत के वैज्ञानिक मानवता की बेहतरी के लिए खुद का इको फ्रेंडली रोबोट विकसित करेंगे। इसके अलावा भारत की पृथ्वी से अंतरिक्ष की नियमित अंतरिक्ष यात्राएं होंगी। साथ ही साथ भारत आयुर्वेद के क्षेत्र में और अधिक विकास करेगा और आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा। इन सभी को आज के डूडल में दर्शाया गया है।

    कक्षा 1 से कक्षा 10 के छात्रों ने लिया था हिस्सा

    बता दें कि डूडल आर्टवर्क कॉम्पिटिशन में कक्षा 1 से कक्षा 10 के छात्रों ने भाग लिया था। छात्रों द्वारा बनाए गए डूडल को गूगल ने Doodle for Google वेबसाइट पर जगह दी है। जिनमें छात्रों के बनाए गए डूडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

    100 से अधिक शहरों के स्कूलों ने लिया हिस्सा

    एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतियोगिता में देश भर के 100 से अधिक शहरों के 1 हजार 450 स्कूलों के लगभग 1,00,000 छात्रों ने इसमें भाग लिया था। प्रतियोगिता के लिए छात्रों द्वारा 30 सितंबर को रात 9:00 बजे तक ही आवेदन किया गया था।

    Gboard के इमोजी पिकर के लिए नए डिजाइन पर काम कर रहा है Google, यहां जानें पूरी डिटेल

    Independence Day 2022: आज़ादी के अमृत महोत्सव पर Google ने बनाया विशेष ऐनिमेटेड Google Doodle, समझिए इस डूडल को गहराई से