गंगा जागरण रथ छूने को आतुर दिखे लोग
पतित पावनी गंगा के प्रति लोगों की आस्था का नजारा मंगलवार सुबह एनएच 80 पर देखते बना। रुद्र प्रयाग से गंगा सागर के लिए चले गंगा जागरण रथ के स्वागत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग हाथ में पुष्प लिए रथ की ओर दौड़ पड़े। महिला, ब'चे, युवा व बुजुर्ग हर कोई रथ पर रखे पतित पावनी गंगा के जल से भरे कलश पर पुष्प अर्पित करने को आतुर दिखा।