Move to Jagran APP

बर्फीला तूफान बना बड़ा संकट, मच्छल में पांच और जवान हिमस्खलन में शहीद

मच्छल सेक्टर (कुपवाड़ा) में दो दिनों तक बर्फ में जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद रविवार को पांच सैन्यकर्मी जिंदगी की जंग हार गए।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Mon, 30 Jan 2017 05:37 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2017 02:51 AM (IST)
बर्फीला तूफान बना बड़ा संकट, मच्छल में पांच और जवान हिमस्खलन में शहीद
बर्फीला तूफान बना बड़ा संकट, मच्छल में पांच और जवान हिमस्खलन में शहीद

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे मच्छल सेक्टर (कुपवाड़ा) में शनिवार को हिमस्खलन से बचाए गए पांच जवानों ने सोमवार को दम तोड़ दिया। बचाव दल ने उन्हें उसी दिन बर्फ के नीचे से जिंदा निकाल लिया था, लेकिन लगातार गिर रही बर्फ की वजह से उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।

loksabha election banner

इसके साथ ही बीते एक सप्ताह में कश्मीर में हिमस्खलन में शहीद हुए सैन्यकर्मियों की संख्या 20 हो गई है। मच्छल सेक्टर में शनिवार सुबह छह बजे नियंत्रण रेखा पर स्थित एक अग्रिम चौकी की तरफ जाते हुए सेना की 56 आरआर के जवानों का एक गश्तीदल हिमस्खलन की चपेट में आ गया था। जवान जिस रास्ते से गुजर रहे थे पहले वह धंसा। इसके बाद सटी पहाड़ी से हिमस्खलन के कारण बर्फ के बड़े-बड़े तोंदे नीचे गिरने लगे, पांचों जवान उसमें दब गए। जवानों को दोपहर दो बजे तक बचाव कर्मियों ने बर्फ से जिंदा निकाल लिया था।

सड़कों पर सीवरेज का पानी बहाने पर अब देना पड़ेगा 2 लाख जुर्माना

सूत्रों ने बताया कि सभी जवानों को मच्छल में उपचार दिया जा रहा था, लेकिन बर्फ में पांच घंटे से ज्यादा समय तक दबे रहने के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। सभी जवानों को बेहतर चिकित्सा के लिए श्रीनगर स्थित सैन्य अस्पताल पहुंचाने का शनिवार से ही प्रयास किया जा रहा था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर मच्छल में नहीं उतर पाया। बर्फबारी से रास्ता बंद होने के कारण उन्हें सड़क मार्ग से कुपवाड़ा या श्रीनगर पहुंचाना संभव नहीं हो पाया। दोपहर बाद श्रीनगर में उनकी मृत्यु हो गई।

जवानों की पहचान नायक माने रामचंद्र शामराव निवासी गांव करोली जिला सांगली महाराष्ट्र, सिपाही अंबोरे बाला जी भगवानराव निवासी गांव तड़कालस जिला परवानी महाराष्ट्र, गनर थामोथरा कनन एम निवासी गांव कवेलाकुल्लम जिला मदुरई तमिलनाडु, सिपाही धावले गणेश किसन निवासी गांव असारे जिला सतारा महाराष्ट्र, सिग्नलमैन परमार देवा हाजा भाई निवासी गांव करमाडिया जिला भावनगर गुजरात के रूप में हुई है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मच्छल में पांचों जवानों को सोमवार दोपहर बाद वायुसेना के एक विशेष हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की हालत बिगड़ चुकी थी। डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

गौरतलब है कि 24 और 25 जनवरी को गुरेज सेक्टर में 14 सैन्यकर्मी और उससे एक दिन पहले सोनमर्ग में मेजर अमित सागर की हिमस्खलन में मौत हो गई थी। मेजर अमित सागर के पार्थिव शरीर को गत शनिवार उनके परिजनों के पास पहुंचाया गया था।

14 शहीदों के शव आज भेजे जाएंगे

गुरेज में शहीद हुए 14 सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को सोमवार दोपहर बाद ही बादामी बाग स्थित सैन्य छावनी श्रीनगर में लाए गए। सभी शहीदों के पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके परिजनों के पास भेजे जाएंगे।

अाम बजट के दिन संसद में उपस्थित नहीं रहेंगे TMC सांसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.