चिनफिंग की सेना को नसीहत, 'अनुशासन का करें कड़ाई से पालन'

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के बीच भारत दौरे से चीन लौटे राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी फौज को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने और सभी आदेशों के पालन की नसीहत दी है। भारतीय सीमा में घुसपैठ का उल्लेख किए बगैर राष्ट्रपति ने सेना को राजनीतिक नेतृत्व के फैसलों का सही तरीके से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।