Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: मां की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर थाने पहुंची बेटी, गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 12:12 PM (IST)

    Bengaluru Crime News एक बेटी ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और इसके बाद उसका शव एक नीले रंग की ट्रॉली बैग में रखकर थाने पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    बेटी ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर उसे ट्रॉली में भरकर खुद पुलिस थाने पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां को उतारा मौत के घाट

    बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में रहने वाली 39 वर्षीय सेनाली सेन ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने शव को एक ट्रॉली बैग में भर कर पुलिस स्टेशन ले गई और अपना जुर्म कबूल किया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय बिवा पाल के रूप में हुई है।

    घरेलू लड़ाई के कारण की हत्या

    पुलिस को पूछताछ के दौरान पता लगा कि आरोपी महिला अपनी मां, पति और सास के साथ अपार्टमेंट में रहती थी। आए दिन उसकी सास और मां में झगड़ा होता था, तो मृतक धमकी देती थी कि वो नींद की गोली खा लेगी और आत्महत्या कर लेगी।

    हत्या का मामला दर्ज

    मायको लेआउट पुलिस का कहना है, "शव को कल थाने लाया गया और बेटी सेनाली सेन (39) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।" फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में लिया है।