Move to Jagran APP

Assembly Election 2022: यूपी-पंजाब में मतदान जारी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने की मतदाताओं से अपील

Assembly Election 2022 विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 59 और पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में हो रहे मतदान लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

By Ashisha RajputEdited By: Published: Sun, 20 Feb 2022 08:41 AM (IST)Updated: Sun, 20 Feb 2022 09:37 AM (IST)
Assembly Election 2022: यूपी-पंजाब में मतदान आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने की मतदाताओं से अपील

नई दिल्ली, एजेंसी। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका जनता निभाती है। क्योंकि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए होता है। लोकतांत्रिक देश में मतदान जनता का सबसे अहम और ताकतवर अधिकार होता है, जहां जनता यह तय करती है कि देश की सत्ता किसके हाथों में जाएगी। निर्धारित समय पर सभी मतदाता अपने मतों के आधार पर किसी एक पार्टी व नेताओं को जीत दिलाते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी जरुरी हो जाती है। विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 59 और पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में हो रहे मतदान लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

loksabha election banner

• उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक की जाएगी।

• वहीं पंजाब में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता, कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।'

गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश वासियों से वोटिंग की अपील की और कहा कि 'भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.. पहले मतदान, फिर जलपान।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मतदाताओं से अनुरोध

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज उत्तर प्रदेश और पंजाब में मतदान करने वाले मतदाताओं से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में निकल कर मतदान करें। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। आप अपने अधिकारों का अवश्य प्रयोग करें।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया आग्रह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण के साथ ही आज पंजाब की सभी सीटों पर मतदान होना है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के महापर्व के इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और विकास के लिए वोट अवश्य डालें। प्रदेश की प्रगति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।' 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे'

Koo App
आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान है, आप सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से अपील है कि प्रदेश से महंगाई व बेरोजगारी रूपी अंधेरे को मिटाने और समृद्धि का दीपक जलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाएं। आपका एक वोट यूपी में हर वर्ग की सुरक्षा और विकास तय करेगा। #UttarPradesh - Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 20 Feb 2022

Koo App
#वोटफॉरबीजेपी मैंने तो मतदान कर दिया, अब आपकी बारी। मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि प्रदेश की खुशहाली,समृद्धि और विकास के लिए तथा प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें। #सोचईमानदारकामअसरदार #यूपीफिरमांगेभाजपासरकार #हरघरभाजपा #चप्पाचप्पाभाजपा #आयेंगेफिरयोगी_ही - Nagendra Singh Rathour (@Nagendrarathour) 20 Feb 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.