Move to Jagran APP

PM Modi Birthday: ओडिशा के एक कलाकार ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बादाम पर लघु चित्र बनाकर दिखाया 7 दशकों का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर भुवनेश्वर में एक कलाकार ने गुजरात से लेकर नई दिल्ली तक की उनकी सात दशकों की जीवन यात्रा को प्रदर्शित करते हुए बादाम पर एक लघु चित्र (Miniature Portrait) बनाया है।

By Sonu GuptaEdited By: Published: Sun, 18 Sep 2022 06:33 PM (IST)Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:33 PM (IST)
ओडिशा के एक कलाकार ने बादाम पर बनाया पीएम मोदी का लघु चित्र। (फोटो-एएनआइ)

भुवनेश्वर, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर भुवनेश्वर में एक कलाकार ने गुजरात से लेकर नई दिल्ली तक की उनकी सात दशकों की जीवन यात्रा को प्रदर्शित करते हुए बादाम पर एक लघु चित्र (Miniature Portrait) बनाया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कलाकार प्रियंका साहनी (Priyanka Sahani) ने कहा, 'पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन पर देशभर से लोग बधाई दे रहे हैं। भारत की राष्ट्रपति और ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं। मैंने शनिवार को उनके 72वें जन्मदिन पर गुजरात से नई दिल्ली तक की उनकी जीवन यात्रा के सात दशकों को दर्शाने वाले बादाम पर पीएम मोदी का लघु चित्र बनाया है।'

loksabha election banner

गुजरात से नई दिल्ली तक की यात्रा को दर्शाते हैं ये लघु चित्र

साहनी ने अपनी कला के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले सात बादामों का उपयोग करके एक भारतीय नक्शा बनाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बादाम गुजरात से नई दिल्ली तक पीएम मोदी की दस साल की जीवन यात्रा को दर्शाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के शासन माडल (Governance Model) और पिछले आठ वर्षों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की।

पीएम मोदी दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय

साहनी ने कहा, 'मैंने बादाम को इसलिए चुना क्योंकि बादाम में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है और लोगों को ताकतवर बनाता है। मुझे लगता है कि पीएम मोदी न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति और नेता हैं। वह हमेशा लोगों के लिए काम करते हैं और दूसरों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हैं।' कलाकरा साहनी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान वह दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आगे काह कि मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करूंगी कि वह पीएम मोदी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

72 साल के हुए पीएम मोदी

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 साल के हो गए। उन्होंने इस दौरान अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा। भारत में चीते को साल 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था। हालांकि केंद्र सरकार ने भारत में चीते को दोबारा से पुनर्स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट चीता शुरू किया है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश के नेताओं ने दी बधाई, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्स ने नरेंद्र मोदी के लिए लिखा खास बर्थडे नोट, शाह रुख खान ने एक दिन की छुट्टी की कही बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.