Move to Jagran APP

केंद्र बीफ का निर्यात बंद क्यों नहीं करता : अखिलेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा के दादरी कांड का जिक्र कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग (भाजपा) विपक्ष में रहते हुए गुलाबी क्रांति का विरोध किया करते थे, अब केंद्र

By Sudhir JhaEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2015 07:56 PM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2015 08:30 PM (IST)
केंद्र बीफ का निर्यात बंद क्यों नहीं करता : अखिलेश

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा के दादरी कांड का जिक्र कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग (भाजपा) विपक्ष में रहते हुए गुलाबी क्रांति का विरोध किया करते थे, अब केंद्र की सत्ता उनके हाथ में है। बीफ (गोमांस) का निर्यात अब वह बंद क्यों नहीं रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि दादरी कांड पर बहस छिड़ गयी है लेकिन सरकार व कानून अपना काम करेगा। पीडि़तों को न्याय मिलेगा। दोषी कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून से बच नहीं पाएंगे।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाहों में होता कुछ नहीं है, मगर अफवाहों से होता बहुत कुछ है।' मंदिर से घोषणा होने के बाद कोई वारदात हो यह बहुत दु:खद है। भाईचारा बिगाड़ने व अमन-चैन को चुनौती देने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर बोले, वह दुनिया में घूम कर देश की मार्केटिंग कर रहे हैं, लेकिन यह भी समझें कि वहां खाना-पीना कैसा है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के मजहब में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हमारा धर्म, हमारा भारत कहता है, कानून के दायरे में जो जैसे जीना चाहता है, उसे जीने दिया जाए। यह उसका अधिकार है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने जीपीओ पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जबकि खादी आश्रम में चरखा चला कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधी जी के रास्तों पर चलें तभी विकास होगा। मैंने जब से खादी पहनी है, दूसरे कपड़े पहनने का मन नहीं होता। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जिक्र कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री नारद राय एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनाली व आलम साइकिल रेस में अव्वल

जनरेश्र्वर मिश्र पार्क में गांधी जयंती पर आयोजित साइकिल रेस में (बालिका वर्ग) में सोनाली सिंह प्रथम और दीपाली सिंह द्वितीय रहीं। दिव्या सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में आलम खान प्रथम और रवि यादव द्वितीय रहे जबकि अमन देव तीसरे स्थान पर रहे। मुख्यमंत्री ने प्रथम आये दोनों वर्गो के प्रतिभागियों को 21 हजार, द्वितीय स्थान पाने वालों को 11 हजार और तृतीय स्थान पाने वालों को पांच हजार एक सौ रुपये का पुरस्कार दिया।

जाने कहां चला जाता है पुलिस का धैर्य

टाइपिस्ट कृष्ण कुमार के साथ वारदात की वीडियो वायरल होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह घटना दुनिया भर में फैली। पुलिस को अच्छा व्यवहार, शालीनता और धैर्य का प्रशिक्षण दिया जाता है लेकिन वर्दी पहनते यह सब न जाने कहां चला जाता है।

राम राज लाना चाहते थे गांधीजी : राम नाईक

जासं, लखनऊ । हजरतगंज में महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि गांधीजी राम राज लाना चाहते थे। हर आदमी इस राम-राज का अर्थ अपने तरीके से गढ़ता है लेकिन इसके सही अर्थ को समझकर इसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

नाईक कहा कि गांधी जी ने आजादी दिलाई तो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश की रक्षा की। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास की बात कर कर रहे हैं। इसके जरिए बड़ा रोजगार मिलेगा। उन्होंने खादी का जिक्र किया कि देश की सभ्यता मायने रखती है। बोले, मैं 25 विश्वविद्यालय का कुलाधिपति हूं और जब दीक्षांत समारोह में लोग अपने देश के कपड़े पहनते हैं, तो अच्छा लगता है।

संसद में जाते हैं तो एमबी क्लब में क्यों नहीं

राज्यपाल ने कहा कि एमबी क्लब जाने वाले देश की रक्षा करने वाले अधिकारी, आइएएस सदस्य हैं। उन्हें नहीं लगा कि देश की सभ्यता भी कुछ है। मौलाना कल्बे जवाद को वहां के कर्मचारियों ने बोर्ड दिखाया, जिस पर ड्रेस कोड लिखा था और वापस लौटा दिया। अरे, जब संसद समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर कुर्ता पायजामा पहनकर जा सकते हैं तो एमबी क्लब में क्यों नहीं।

पढ़ेंः दादरी हत्याकांडःभाजपा ने की महापंचायत बुलाने की मांग,तनाव बढ़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.