जागरण संवाददाता, अंबाला। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के बाद आप का अगला पड़ाव हरियाणा में होगा। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति मात्र कुछ खानदानों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है। आम आदमी तथा लोकतंत्र कहीं पीछे छूट गया है।

वे यहां पार्टी की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई ने आप को खुला समर्थन देने की भी घोषणा की। यादव ने आरोप लगाया कि हरियाणा में दिल्ली से दस गुना भ्रष्टाचार है लेकिन यहां के खानदानी राजनेताओं ने प्रदेश की जनता को मूर्ख व बुजदिल समझ रखा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग वंशवाद की राजनीति से ऊब चुके हैं और नए विकल्प की तलाश कर रहे हैं।

पढ़ें: नेपाल को भी चाहिए केजरीवाल

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर