बेंगलुरु, एएनआई। बेंगलुरू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया के दौर में जहां अंजान लोगों से इंटरनेट चैट करना आम बात हो चुकी है, वहीं यही चैट एक 20 साल के युवक के लिए मौत की सजा बन गई। जी हां, कर्नाटक की राजधानी में एक लड़की से चैटिंग करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

चार आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गोविंदराजू के रूप में हुई है। वहीं डीसीपी नॉर्थ डिवीजन देवराज ने मीडिया को बताया, 'चारों आरोपियों की पहचान अनिल, लोहित, भरत और किशोर के रूप में हुई है। उन्हें एक 20 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर एक लड़की से चैट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।'

पीड़ित पर लकड़ी के डंडों से किया गया हमला

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी अनिल ने रविवार सुबह गोविंदराजू को घर से बाहर बुलाया और बाइक पर अंद्राली ले गया। बाद में, रस्ते पर अन्य तीन आरोपी उसके साथ हो गए और पीड़ित पर लकड़ी के डंडों से हमला किया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन किए बंद 

डीसीपी ने कहा, 'घटना के बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। उन्होंने शव को आरोपी लोहित की कार में रखा था और बाद में चारमूडीघाट इलाके में फेंक दिया और गायब हो गए।' यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद जांच शुरू की गई और आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- New Income Tax Slab 2023: अगर पर्याप्त कटौती है तो ओल्ड स्कीम आपके लिए बेहतर, नहीं तो नई स्कीम में ही फायदा

यह भी पढ़ें- Fact Check: बिहार के पूर्णिया में पाकिस्तानी झंडा नहीं, इस्लामी झंडा फहरा रहा था

Edited By: Ashisha Singh Rajput