Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेघालय के मासूमों पर कोविड-19 का कहर, अब तक 17 बच्चों की गई जान: प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री

मेघालय में कोरोना संक्रमण बच्चों को अपना शिकार बना रहा है जिसके कारण राज्य मं सनसनी फैल गई है। 0 से 14 साल के आयुवर्ग में करीब 5 हजार बच्चे संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 17 की तो मौत भी हो चुकी है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Fri, 18 Jun 2021 04:32 PM (IST)
Hero Image
मेघालय के मासूमों पर कोविड-19 का कहर, अब तक 17 बच्चों की गई जान

 शिलॉन्ग, प्रेट्र। मेघालय में कोविड-19 के चपेट में 0-14 साल के आयुवर्ग में 5 हजार से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 17 की मौत हो चुकी है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एएल हेक (Health Minister A L Hek) ने शुक्रवार को दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी संक्रमित नवजात का जन्म कोरोना पॉजिटिव मां से नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि तैयारी के तहत सरकार ने शिलॉन्ग में बच्चों के लिए अस्पतालों की सुविधा की शुरुआत करने का फैसला लिया है। ये सुविधाएं पश्चिम गारो हिल्स में टूरा टाउन और पश्चिम जैनतिया हिल्स के जोवाई में दी जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'विशेषज्ञों द्वारा महामारी की तीसरी लहर इस साल के अंत तक तक आने की संभावना जाहिर की गई है जो बच्चों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकती है और इसके लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक तैयारियां भी कर रही है।' मेघालय में अब तक 5.44 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 75,000 लोगों को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। राज्य में अब तक महामारी से 762 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले वर्तमान में 4819 हैं वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 38792 है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में 650 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62,480 नए मामले आए और 1,587 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,97,62,793 हो गया और मरनेवालों की संख्या 3,83,490 हो गई है। वहीं अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है।

As on 18th June, #Meghalaya has⬇️

▶️Total Active Cases - 4819

▶️Total Recovered Cases - 38792

▶️New Cases - 650

District-wise COVID cases👇#Unite2FightCorona #StayHome #StaySafe

Via @DiprMeghalaya pic.twitter.com/25UqBzGsSG